पटका सोतिया पर साढ़े चार करोड़ से बनेगा पुल, दिवाली के दिन जिप अध्यक्ष ने किया शिलान्यास
सिल्ली : सिल्ली के चाकेसेरेंग में पटका सोतिया पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण का शिलान्यास दिवाली के दिन रांची जिला परिषद अध्यक्ष सुकरा सिंह मुंडा ने किया. मौके पर जिला परिषद सदस्य गौतम साहू, प्रमुख रेखा देवी सहित विभाग के लोग मौजूद थे. इस पुल का निर्माण ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, रांची की ओर से कराया […]
सिल्ली : सिल्ली के चाकेसेरेंग में पटका सोतिया पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण का शिलान्यास दिवाली के दिन रांची जिला परिषद अध्यक्ष सुकरा सिंह मुंडा ने किया. मौके पर जिला परिषद सदस्य गौतम साहू, प्रमुख रेखा देवी सहित विभाग के लोग मौजूद थे. इस पुल का निर्माण ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, रांची की ओर से कराया जायेगा.
इसके निर्माण पर करीब चार करोड़ 50 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. मौके पर जिप अध्यक्ष सुकरा मुंडा ने कहा कि इस पुल का महत्व इलाके के कई गांवों के लोगों के लिए हैं. इसके बन जाने से आवागमन में काफी सुविधा होगी. शिलान्यास के मौके पर आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव सुनील सिंह, केंद्रीय सचिव संजय सिद्धार्थ, प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र बड़ाइक, उप मुखिया अश्वत्थामा महतो, ग्राम प्रधान गोवर्धन महली, नंद किशोर महतो, धीरेंद्र महतो, कमल सिंह मुंडा, गुलाब सिंह, सुचांद महतो, गोविंद महली, अर्जुन महतो, लखींद्र, समरेश, पंकज, सरवन, वरुण, जीतू, दिलीप, गोवर्धन, अमित, उदित, मनोज, महादेव, सुमन सहित आजसू कार्यकर्ता व सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.