रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा मुख्य परीक्षा की संभावित तिथि 28 जनवरी 2019 से एक फरवरी 2019 तक निर्धारित की है. इस परीक्षा में दो बार संशोधित रिजल्ट निकालने के बाद लगभग 34 हजार उम्मीदवार छठी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिये योग्य माने गये. आयोग ने मुख्य परीक्षा के लिये आवेदन मंगाया, इसमें लगभग 27 हजार उम्मीदवारों ने आयोग के पास आवेदन भेजा है. आयोग द्वारा इसकी स्क्रूटनी करायी जा रही है.
छठी सिविल सेवा परीक्षा 326 पदों के लिए ली जा रही है. 2015 से परीक्षा लेने की प्रक्रिया चल रही है. मुख्य परीक्षा के लिये रांची में ही केंद्र बनाये जायेंगे.