रांची : नासा में साइंटिस्ट हैं लोहरदगा के एलॉय

रांची : लोहरदगा जिला के बंजरकिस्को गांव के सरकारी स्कूल में पढ़े आदिवासी युवा एलॉय बाखला आज अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा में साइंटिस्ट के तौर पर कार्यरत हैं. एलॉय स्पेस शिप लांचिंग टीम के सदस्य हैं. रॉकेट डिजाइन के क्षेत्र में भी उन्होंने काम किया है. पूर्व में इसरो में भी वे काम कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2018 8:51 AM

रांची : लोहरदगा जिला के बंजरकिस्को गांव के सरकारी स्कूल में पढ़े आदिवासी युवा एलॉय बाखला आज अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा में साइंटिस्ट के तौर पर कार्यरत हैं. एलॉय स्पेस शिप लांचिंग टीम के सदस्य हैं. रॉकेट डिजाइन के क्षेत्र में भी उन्होंने काम किया है. पूर्व में इसरो में भी वे काम कर चुके हैं. 2009 में इसरो ने एलॉय को सम्मानित किया था. टीएसी सदस्य रतन तिर्की ने एलॉय की इस सफलता पर उन्हें बधाई दी है.

उन्होंने कहा है कि लोहरदगा के छोटे से गांव से निकले इस आदिवासी युवा ने अपनी प्रतिभा से झारखंड अौर देश का नाम रोशन किया है. शिक्षा के दौरान एलॉय की पहचान एक प्रतिभावान विद्यार्थी के रूप में रही है. वे गणित, विज्ञान अौर अंग्रेजी भाषा में हमेशा अव्वल रहे हैं. वे अपनी कुड़ुख भाषा भी अच्छी तरह से बोलते हैं. जब भी वे अपने गांव आते हैं, तो ग्रामीण युवाअों की पढ़ाई में मदद करते हैं.