खलासी से लूटपाट के तीन आरोपी गिरफ्तार
रातू : थाना क्षेत्र के रिंग रोड स्थित देहाती ढाबा के समीप गुरुवार को ट्रक के खलासी से तीन युवकों ने मोबाइल व पर्स लूट लिया था. पुलिस ने उक्त तीनों को रात्रि नौ बजे गश्ती के दौरान लूट के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया. इनमें नितेश सिंह (कुबरी, चौपारण), संत सिंह (ठुठी, चतरा) […]
रातू : थाना क्षेत्र के रिंग रोड स्थित देहाती ढाबा के समीप गुरुवार को ट्रक के खलासी से तीन युवकों ने मोबाइल व पर्स लूट लिया था. पुलिस ने उक्त तीनों को रात्रि नौ बजे गश्ती के दौरान लूट के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया. इनमें नितेश सिंह (कुबरी, चौपारण), संत सिंह (ठुठी, चतरा) व अमित सिंह (बेलखोरी, गढ़वा) शामिल हैं.
इनके पास से लूट का मोबाइल, एटीएम कार्ड, पर्स व 2500 रुपये बरामद कर कांड में प्रयुक्त स्कूटी (जेएच 01सीडी-4068) जब्त किया गया है. जानकारी के अनुसार रिंग रोड में ट्रक (यूपी 64एच-4778) व (यूपी64एटी-3195) खड़े थे. इसी दौरान खलासी धर्मेंद्र यादव के पास स्कूटी से तीन युवक आये. ट्रैफिक सिग्नल लाइट दिखाकर कहा कि यहां क्यों गाड़ी खड़ा किया है.
इसके बाद उससे मोबाइल व पर्स लूट कर फरार हो गये. रात नौ बजे हॉटलिप्स कमड़े के समीप वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने उनके पास से ट्रैफिक सिग्नल लाइट व लूटा गया पर्स बरामद किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर युवकों को शुक्रवार को जेल भेज दिया.