11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रातू : व्रतियों के लिए रातू तालाब सज-धज कर तैयार

रातू : छठ व्रतियों के लिए रातू महाराजा तालाब सज-धज कर तैयार है. फन कैसल पार्क के निदेशक नितेश नाथ शाहदेव द्वारा तालाब में छठ घाट की साफ-सफाई करा कर विद्युत सज्जा की गयी है. शिव शंकर परिवार द्वारा घाट परिसर में भजन संध्या कार्यक्रम के अलावा अलाव की व्यवस्था की जायेगी. रातू तालाब में […]

रातू : छठ व्रतियों के लिए रातू महाराजा तालाब सज-धज कर तैयार है. फन कैसल पार्क के निदेशक नितेश नाथ शाहदेव द्वारा तालाब में छठ घाट की साफ-सफाई करा कर विद्युत सज्जा की गयी है. शिव शंकर परिवार द्वारा घाट परिसर में भजन संध्या कार्यक्रम के अलावा अलाव की व्यवस्था की जायेगी.
रातू तालाब में व्रतियों की भीड़ को देखते हुए रविवार को समिति ने बैठक कर कई निर्णय लिये. तालाब बांध पर वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा. वाहनों की पार्किंग शिमला कॉलोनी व रातू बगीचा में की जायेगी. श्रद्धालुअों से तालाब के गहरे पानी में नहीं जाने की अपील की गयी है. गहरे पानी में बैरिकेडिंग कर नाव पर गोताखोर तैनात रहेंगे. घाट में किसी का नाम नहीं रहेगा. पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर कार्यकर्ता व्रतियों को घाट उपलब्ध करायेंगे. इस व्यवस्था में सहयोग की अपील की गयी है.
रविवार को पूर्व उप महापौर अजय नाथ शाहदेव ने छठ घाट का निरीक्षण कर कई सुझाव दिये. मौके पर थाना प्रभारी अमोद नारायण सिह, संजय साहू, कृष्णा साहू, बंधना उरांव, नलिन सिह, हरि साहू, राजकुमार वर्म्मन, सुबोध साहू, अतुल राज, संजय गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे.
छठ घाटों की करायी सफाई : बुढ़मू. प्रखंड अंजुमन कमेटी के सदर युनूस खान ने बड़कामुरू व इचापीरी में छठ घाटों की सफाई करायी. जेसीबी मशीन से पूजा स्थलों को समतल कराया. बुढ़मू, ठाकुरगांव, मुरूपीरी, भांट बोड़ेया में भी छठ घाट की सफाई की गयी.
बेड़ो. श्रीराम प्रभात शाखा तुको के स्वयंसेवकों ने तुको गांव स्थित छठ घाट की साफ-सफाई की. इसमें राजकुमार गुप्ता, सुलेंद्र साहू, दीपेश कुमार, रवि साहू, विकेश कुमार, किशोर सिंह, शंकर साहू, अदित व अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें