पिपरवार : ट्रक से कुचल कर मौसेरे भाइयों की मौत

आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क जाम किया छह घंटे पिपरवार-टंडवा मार्ग पर आवागमन ठप रहा पिपरवार : टंडवा-पिपरवार मुख्य मार्ग पर किचटो-चिरैयाटांड़ में रविवार की दोपहर करीब दो बजे ट्रक (यूपी32 जेएन- 4709) से कुचल कर दो युवकों की मौत हो गयी. इस घटना के बाद चिरैयाटांड़ में आयोजित चार दिवसीय काली पूजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2018 9:11 AM
आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क जाम किया
छह घंटे पिपरवार-टंडवा मार्ग पर आवागमन ठप रहा
पिपरवार : टंडवा-पिपरवार मुख्य मार्ग पर किचटो-चिरैयाटांड़ में रविवार की दोपहर करीब दो बजे ट्रक (यूपी32 जेएन- 4709) से कुचल कर दो युवकों की मौत हो गयी.
इस घटना के बाद चिरैयाटांड़ में आयोजित चार दिवसीय काली पूजा महोत्सव के अंतिम दिन प्रतिमा विसर्जन का उत्साह मातम में बदल गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क जाम कर दिया. जिससे आवागमन ठप हो गया. मृतकों में किचटो निवासी रोहित मुंडा (पिता बहादुर मुंडा, सीसीएल कर्मी) व उसका मौसेरा भाई प्रदीप मुंडा (पिता रामवृत मुंडा, चैपगड़ा टोला गम्हरिया, बुढ़मू) शामिल हैं.
प्रदीप मुंडा शनिवार को ही मेला देखने मौसा के यहां आया था. दोनों भाई नहाने के लिए गहरी नदी गये थे. वहां से बाइक (जेएच01 सीयू- 5512) से लौटने के दौरान ट्रक की चपेट में आ गयेे. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. इसे संयोग ही कहा जाये कि दुर्घटना के बाद चालक लगभग आधा किमी दूर मृतक के घर के सामने ही ट्रक छोड़ कर भाग गया. ट्रक में खून व मांस के लोथड़े के निशान पाये गये.
इधर, सूचना मिलने के बाद पहुंची पिपरवार पुलिस छानबीन में जुट गयी. वहीं उत्तेजित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांगको लेकर सीएचपी से बचरा साइडिंग तक की कोयला ढुलाई बंद करा दी. रात करीब आठ बजे वार्ता के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया.
सीसीएल प्रबंधन, प्रशासन व ग्रामीणों के बीच हुई वार्ता में मृतक के परिजनों को तीन-तीन लाख रुपये, इंदिरा आवास व आर्थिक सहायता देने पर सहमति बनी. वहीं अंतिम संस्कार हेतु तत्काल 20-20 हजार रुपये दिये गये. वार्ता में एसडीपीअो आशीष कुमार सत्यम, थाना प्रभारी एमपी सिंह, अशोक पीअो यूके विद्यार्थी, पिपरवार पीअो एके त्यागी, एसअोपी डॉ एके सिंह के अलावा प्रेमसागर मुंडा, नागेश्वर महतो, प्रीतम महतो, पवन महतो सहित अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version