रांची : निदेशालय और क्षेत्रीय कार्यालय के लिए पद सृजित करें
रांची : पशु चिकित्सा सेवा संघ कार्यकारिणी की बैठक में निदेशालय एवं क्षेत्रीय कार्यालय स्तर पर बेहतर कार्य करने की जरूरत बतायी गयी. इसके लिए आवश्यकता आधारित पद के सृजन, पूर्ण रिस्ट्रक्चर की जरूरत की बात कही गयी. कृषि एवं स्वास्थ्य विभाग के आधार पर वर्तमान स्वीकृत व कार्यरत बल की तरह पदों के सृजन […]
रांची : पशु चिकित्सा सेवा संघ कार्यकारिणी की बैठक में निदेशालय एवं क्षेत्रीय कार्यालय स्तर पर बेहतर कार्य करने की जरूरत बतायी गयी.
इसके लिए आवश्यकता आधारित पद के सृजन, पूर्ण रिस्ट्रक्चर की जरूरत की बात कही गयी. कृषि एवं स्वास्थ्य विभाग के आधार पर वर्तमान स्वीकृत व कार्यरत बल की तरह पदों के सृजन की जरूरत बतायी गयी. इसके लिए संघ प्रस्ताव तैयार कर विभाग को देगा. बैठक में वरीय पदों की रिक्ति पर चिंता जतायी गयी. कहा गया कि योजना का कार्यान्वयन पूर्णत: बाधित है. सभी पदों पर पदस्थापन करने की मांग की गयी.
रजिस्ट्रार वेटनरी काउंसिल को सहयोग करने का आग्रह : बैठक में संगठन मंत्री को रजिस्ट्रार वेटनरी काउंसिल से समन्वय स्थापित कर झारखंड वेटनरी काउंसिल के चुनाव में सहयोग देने का निर्देश दिया गया. इसके लिए मतदाता सूची तैयार करनी है. विभागीय सचिव से मिल कर अध्यक्ष और महामंत्री का पदस्थापन रांची में करने का आग्रह करने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता डॉ विमल हेम्ब्रम ने की. मौके पर डॉ मनोज कुमार मणि, डॉ अरुण कुमार राम, डॉ सैमसन टोप्पो, डॉ सुनील, डॉ सुरेश, डॉ कविता, डॉ जेनेट आदि मौजूद थे.