23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची : आप जीवन में जो भी करते हैं, उसे परखें और जांच लें

होली ट्रिनिटी चर्च में वर्ल्ड संडे स्कूल डे मनाया गया बच्चों ने ग्रुप डांस, नाटक एवं गीत पेश किये, कई प्रतियोगिताएं हुईं रांची : सीएनआइ कडरू पेरिश के होली ट्रिनिटी चर्च में रविवार को वर्ल्ड संडे स्कूल डे मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह सात बजे प्रभुभोज आराधना के साथ हुई. प्रभुभोज अनुष्ठान रेव्ह शामुएल […]

होली ट्रिनिटी चर्च में वर्ल्ड संडे स्कूल डे मनाया गया
बच्चों ने ग्रुप डांस, नाटक एवं गीत पेश किये, कई प्रतियोगिताएं हुईं
रांची : सीएनआइ कडरू पेरिश के होली ट्रिनिटी चर्च में रविवार को वर्ल्ड संडे स्कूल डे मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह सात बजे प्रभुभोज आराधना के साथ हुई. प्रभुभोज अनुष्ठान रेव्ह शामुएल नाग ने संपन्न कराया.
उनका साथ संडे स्कूल के बच्चों ने दिया. बाइबल पाठ आकाश पन्ना अौर ईशिका शेरोन कुजूर ने किया. परहित निवेदन की प्रार्थना अमरलता ने की. मौके पर विश्ववाणी के भाई दिलीप जेना ने अपने उपदेश में वर्णित विभिन्न प्रसंगों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आप जो भी करते हैं, उसे परखें अौर जांचें. जो अच्छी बातें हैं, उन्हें पकड़ना चाहिए अौर जो बुरी बातें हैं, उसे छोड़ दो. उन्होंने दान देने के संबंध में कहा कि जब तुम दाहिने हाथ से दान देते हो, तो उसका पता बायें हाथ को भी नहीं चलना चाहिए. प्रभु भोज आराधना के दौरान संडे स्कूल के बच्चों के द्वारा स्टेज कार्यक्रम किया गया. इसमें बच्चों ने ग्रुप डांस, नाटक एवं गीत पेश किये. बच्चों के लिए रंग भरो प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता अौर सोलो सौंग प्रतियोगिता भी आयोजित हुई.
रंग भरो प्रतियोगिता में प्रथम सैम टोप्पो, द्वितीय अरचु कुजूर अौर तृतीय एस केरकेट्टा रही. भाषण प्रतियोगिता में प्रथम इशिका सेरोन कुजूर, द्वितीय अतुल्य मनन तिग्गा अौर तृतीय आयुष पन्ना रहे. गायन में प्रथम आमुष तिग्गा, द्वितीय अंशिका, तृतीय अमरलता कुजूर रही. बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता भी हुई. आज के कार्यक्रम में जॉय पन्ना, वैभव तिग्गा, राकेश लकड़ा, अभिषेक मिंज, अमित तिग्गा, अनुपमा तिग्गा, अनित किस्पोट्टा, मनोज तिग्गा सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel