रांची : दिल्ली में छत से गिर कर खूंटी की युवती की मौत

लाजपत नगर में हुआ हादसा रांची : नयी दिल्ली के लाजपत नगर स्थित अमर कॉलोनी में एक फ्लैट की छत से गिर कर खूंटी के रनिया की रहने वाली 28 वर्षीय युवती की मौत हो गयी. घटना शनिवार देर रात की है. बताया जाता है कि जिस समय युवती गिरी या उसे छत से फेंका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2018 9:19 AM
लाजपत नगर में हुआ हादसा
रांची : नयी दिल्ली के लाजपत नगर स्थित अमर कॉलोनी में एक फ्लैट की छत से गिर कर खूंटी के रनिया की रहने वाली 28 वर्षीय युवती की मौत हो गयी. घटना शनिवार देर रात की है.
बताया जाता है कि जिस समय युवती गिरी या उसे छत से फेंका गया, उस वक्त वह निर्वस्त्र थी़ छत से गिरने के कारण सिर फट गया था, जिससे काफी खून बहने के कारण उसकी मौत हो गयी थी़ रविवार को इसकी सूचना पुलिस को मिली़ पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसके शव को कपड़े से ढंका और उसके संबंध में जानकारी हासिल की़ इसके साथ ही पुलिस ने एक युवक को भी हिरासत मेें लिया है़
उसने पुलिस को बताया कि युवती से उसका संबंध था़ दोनों एक-दूसरे को चाहते थे. लेकिन जिस वक्त यह घटना हुई उस समय वह नशे में था. इसलिए क्या हुआ इसकी जानकारी उसे नहीं है. यह जानकारी एंटी ट्रैफिकिंग पर काम करने वाली दीया सेवा संस्थान की सचिव सीता स्वांसी को वहां की किसी महिला ने फोन पर दी थी़
गिफ्ट देने के लिए बुलायी थी मैडम
इधर, मृतका के ननद का परिचित जो सिमडेगा का निवासी है और दिल्ली में ऑटो चलाता है, उसने बताया कि युवती की मौत के बाद उसका पति लाजपत नगर आया था. उसने बताया कि वे लोग दिल्ली में रहकर काम करते थे, जबकि युवती एक कोठी में काम करती थी, लेकिन दो महीना पहले वह काम छोड़ चुकी थी़ उसने शनिवार को पति से कहा था कि जिस जगह वह काम करती थी वहां की मैडम उसे दिवाली गिफ्ट देने के लिए बुलायी है़ गिफ्ट लेने के लिए वह घर से निकली थी़
इसके बाद रविवार को उसे पत्नी की मौत की सूचना मिली़ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद दिल्ली के एक अस्पताल में रखा है़ पति से पूछा गया कि अंतिम संस्कार के लिए शव को खूंटी ले जाना चाहता है या दिल्ली में ही करना है़ फिलहाल, समाचार लिखे जाने तक महिला के पति ने शव को कब्जे में नहीं लिया था़

Next Article

Exit mobile version