सिदरौल में शनिवार देर रात हुई घटना
रांची/ नामकुम : नामकुम थाना क्षेत्र के सिदरौल में शनिवार की देर रात कच्छा-बनियान में आये आठ अपराधियों ने गौरीशंकर शाह नामक व्यक्ति के घर में डाका डाला.
इतना ही नहीं विरोध करने पर गौरीशंकर शाह व उनके बेटे अनिल शाह का सिर फोड़ दिया. वहीं गौरी शंकर की पत्नी पार्वती देवी व बहु रंजु देवी के सिर में भी चोट लगी है. बताया जाता है कि अपराधियों ने अलमारी में रखे चार लाख के जेवरात व लगभग 65 हजार रुपये की डकैती की. बताया जाता है कि गिरोह के सदस्यों के बारे में जानकारी लेने के लिए पुलिस की टीम बिरसा मुंडा जेल गयी थी़
कैसे हुई घटना
पुलिस को दिये बयान में गौरीशंकर ने बताया कि रात लगभग एक बजे करीब आधा दर्जन अपराधी उनके घर के बाहर लगे ताले को काट कर अंदर घुस गये तथा उनके बेटे के कमरे को बाहर से बंद कर दिया. अनिल द्वारा शोर मचाने पर वे उसके कमरे में घुस गये और डंडे से सिर पर प्रहार कर उसे बेहोश कर दिया.
वहीं, बीच बचाव करने पर उसकी पत्नी रंजु देवी के साथ भी मारपीट कर उसे भी घायल कर दिया. इसके बाद अपराधियों ने गौरीशंकर को बेडशीट से बांध दिया व सिर पर वार किया, जिससे उनका सिर फट गया. गौरीशंकर के अनुसार कुछ अपराधी घर के बाहर पहरा दे रहे थे. घटना को अंजाम देने के बाद सभी घर के पीछे धान की खेत की तरफ भाग गये. सभी घायलों का रिम्स में इलाज चल रहा है.