चान्हो : परंपरा व संस्कृति आदिवासी समाज की पहचान : गंगोत्री

चान्हो : टांगर गांव में सोमवार को 12 पाहड़ा सोहराई जतरा का आयोजन किया गया. इसमें शामिल विभिन्न गांव के खोड़हा ने मांदर की थाप पर परंपरागत नृत्य-गीत प्रस्तुत किये. बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक गंगोत्री कुजूर ने जतरा स्थल पर विधायक निधि से करीब छह लाख की लागत से बनने वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2018 9:11 AM
चान्हो : टांगर गांव में सोमवार को 12 पाहड़ा सोहराई जतरा का आयोजन किया गया. इसमें शामिल विभिन्न गांव के खोड़हा ने मांदर की थाप पर परंपरागत नृत्य-गीत प्रस्तुत किये. बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक गंगोत्री कुजूर ने जतरा स्थल पर विधायक निधि से करीब छह लाख की लागत से बनने वाले जतरा खूंटा के निर्माण का शिलान्यास किया.
उन्होंने कहा कि परंपरा व संस्कृति ही आदिवासी समाज की पहचान है. इसे बचाये रखने के लिए समाज के लोगों को आगे आना होगा. जतरा में रंगारंग नागपुरी गीत-संगीत कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था. मौके पर 12 पाड़हा अध्यक्ष महली भगत, मुखिया मोहन उरांव, पंसस संतोष साहू, गुलाम मुस्तफा, अरविंद सिंह, ग्राम प्रधान लिलकु पहान, पंचू उरांव, साधु उरांव, एनामुल हक, शिव उरांव, अशोक साहू, धिरतु उरांव, संजय कुमार मिस्त्री सहित प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सतीश कुमार, मंडल भाजपा अध्यक्ष रमेश साहू, अजजा मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी भोगेन सोरेन, सफीक अंसारी, सोनी तबस्सुम, लवनाथ साही, सफीक आलम, डहरू उरांव आदि मौजूद थे.
सोहराई जतरा में उमड़ी भीड़
कांके. सोहराई जतरा समिति पतागांई के तत्वावधान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट की विजेता एफसी मधुकम रांची की टीम बनी. उसने फाइनल में एसटी क्लब रुक्का को 1-0 से हराया. मुख्य अतिथि निरंजन कालिंदी व कमलेश राम ने विजेता टीम को दो खस्सी व उप विजेता को एक खस्सी देकर सम्मानित किया. वहीं जतरा में दर्जनों गांव के खोड़हा पारंपरिक परिधान में सामूहिक नृत्य करते हुए शामिल हुए.
गांव के पहान व आयोजन समिति के अध्यक्ष मुन्ना लोहरा ने खोड़हा का स्वागत किया. आयोजन में रिसा केरकेट्टा, विजय लिंडा, अमित प्रधान, बीरू लिंडा, जगदीश उरांव सहित अन्य का योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version