रांची : राज्य भर के मनरेगाकर्मी 16 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे. झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ ने हड़ताल पर जाने से संबंधित सूचना मुख्य सचिव, ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव के साथ ही सारे अधिकारियों को दे दी है.
मुख्य सचिव को लिखा गया है कि लगातार मांगों को लेकर संघ आंदोलनात्मक कार्यक्रम कर रहा है, लेकिन सरकार की अोर से उनकी मांगों पर कोई पहल नहीं की जा रही है. ऐसे में संघ को अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल पर जाने का फैसला लेना पड़ा है. प्रदेश अध्यक्ष अनिरुद्ध पांडेय ने लिखा है कि 11 वर्षों से मनरेगाकर्मी यहां कार्यरत हैं, लेकिन उनकी सेवा स्थायी करने पर भी विचार नहीं किया जा रहा है. समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग की जा रही है, लेकिन उस पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
यह भी लिखा है कि काफी कम मानदेय होने के कारण परिवार चलाना भी मुश्किल हो रहा है. कर्मियों ने कहा कि पांच सूत्री मांगों को लेकर पिछले एक माह से लगातार अांदोलन किया जा रहा है. इस क्रम में मुख्यमंत्री व मंत्री आवास के घेराव का कार्यक्रम भी रखा गया था.