रांची : रोजगार सेवकों का मानदेय बढ़ेगा
रांची : राज्य के रोजगार सेवकों का मानदेय बढ़ेगा. इसके लिए प्रस्ताव भी तैयार कर लिया गया है. जल्द ही इसे मंत्रिपरिषद की बैठक में रखा जायेगा. फिलहाल उन्हें लगभग छह हजार रुपये मासिक मिल रहा है. ग्रामीण विकास विभाग ने उन्हें करीब 10 हजार रुपये मासिक मानदेय देने का प्रस्ताव तैयार किया है. जानकारी […]
रांची : राज्य के रोजगार सेवकों का मानदेय बढ़ेगा. इसके लिए प्रस्ताव भी तैयार कर लिया गया है. जल्द ही इसे मंत्रिपरिषद की बैठक में रखा जायेगा. फिलहाल उन्हें लगभग छह हजार रुपये मासिक मिल रहा है.
ग्रामीण विकास विभाग ने उन्हें करीब 10 हजार रुपये मासिक मानदेय देने का प्रस्ताव तैयार किया है. जानकारी के मुताबिक लंबे समय से रोजगार सेवक अपना मानदेय बढ़ाने की मांग सरकार से कर रहे हैं. उनका कहना है कि लंबे समय से कार्यरत होने के बावजूद उनके मानदेय में बढ़ोतरी नहीं की जा रही है. इस बार रोजगार सेवकों ने भी अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है. यह देखते हुए विभाग ने उनके मानदेय में बढ़ोतरी का फैसला लिया है.
4000 से ज्यादा सेवकों को मिलेगा लाभ : मानदेय बढ़ने से 4000 से ज्यादा रोजगार सेवकों को लाभ मिलेगा. हर पंचायत में एक रोजगार सेवक रखने का प्रावधान है, लेकिन अभी सारे पंचायतों में रोजगार सेवक नहीं हैं. करीब 10 फीसदी पद अभी भी खाली हैं. हालांकि रोजगार सेवकों का कहना है कि मानदेय में बढ़ोतरी करके 10 हजार करना भी पर्याप्त नहीं है. उनके मानदेय में और बढ़ोतरी करने की जरूरत है.