रांची : 160 लोगों का बना आयुष्मान भारत का कार्ड
रांची : राइन पंचायत लेक रोड हिंदपीढ़ी में सोमवार को शिविर लगाया गया. इसमें लगभग 160 लोगों का आयुुष्मान भारत का कार्ड बनाया गया. वहीं काफी संख्या में लोगों को सर्वर डाउन रहने के कारण बगैर कार्ड बनाये लौट जाना पड़ा. शिविर राइन पंचायत भवन में लगाया गया. 13 नवंबर को डोरंडा रिसालदार नगर ग्वाला […]
रांची : राइन पंचायत लेक रोड हिंदपीढ़ी में सोमवार को शिविर लगाया गया. इसमें लगभग 160 लोगों का आयुुष्मान भारत का कार्ड बनाया गया.
वहीं काफी संख्या में लोगों को सर्वर डाउन रहने के कारण बगैर कार्ड बनाये लौट जाना पड़ा. शिविर राइन पंचायत भवन में लगाया गया.
13 नवंबर को डोरंडा रिसालदार नगर ग्वाला टोली में गोल्डन कार्ड को लेकर शिविर लगाया जायेगा. शिविर सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक लगेगा. शिविर के सफल संचालन में झारखंड मुस्लिम युवा मंच के अध्यक्ष मो शाहिद, एजाज गद्दी, नदीम इकबाल, इमरान रजा अंसारी, महफूज आलम महत्वपूर्ण भागीदारी निभा रहे हैं.