रांची : शहर की विद्युत सज्जा पर खर्च होंगे “2.21 करोड़
स्थापना दिवस को लेकर की जा रही लाइटिंग पूरे शहर में 18 इलेक्ट्रॉनिक गेट बनाये गये हैं रांची : झारखंड स्थापना दिवस को लेकर मोरहाबादी मैदान से लेकर पूरे शहर में विद्युत सज्जा की जा रही है. 2.21 करोड़ की लागत से मोरहाबादी मैदान और रांची शहर में जगह-जगह रंगीन लाइट, झालर आदि लगाये जा […]
स्थापना दिवस को लेकर की जा रही लाइटिंग
पूरे शहर में 18 इलेक्ट्रॉनिक गेट बनाये गये हैं
रांची : झारखंड स्थापना दिवस को लेकर मोरहाबादी मैदान से लेकर पूरे शहर में विद्युत सज्जा की जा रही है. 2.21 करोड़ की लागत से मोरहाबादी मैदान और रांची शहर में जगह-जगह रंगीन लाइट, झालर आदि लगाये जा रहे हैं. पूरे शहर में 18 इलेक्ट्रॉनिक गेट बनाये गये हैं. इसमें मोमेंटम झारखंड का मस्कट उड़ता हुआ हाथी भी लगाया गया है.
मोरहाबादी मैदान में एलइडी स्क्रीन समेत जगह-जगह इलेक्ट्रॉनिक गेट बनाये गये हैं. इसके अलावा शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों को भी रंगीन लाइटों से सजाया गया है. अलबर्ट एक्का चौक, हिनू चौक, अरगोड़ा चौक, भाजपा प्रदेश कार्यालय, सुजाता चौक, हरमू चौक, बिरसा चौक व रातू रोड चौक में भी विद्युत सज्जा की गयी है. राजधानी रांची स्थित कई सरकारी भवनों को भी रंगीन एलइडी लाइट से सजाया गया है.
इनमें प्रमुख रूप से सीएम आवास, राजभवन, विधानसभा, नेपाल हाउस, प्रोजेक्ट बिल्डिंग, एमडीआइ, एफएफपी भवन, पुलिस मुख्यालय शामिल हैं. बताया गया कि इस बार स्थापना दिवस में मोमेंटम झारखंड के आयोजन के दौरान जैसी विद्युत सज्जा की गयी थी, उसी तरह की सज्जा करने का निर्देश सरकार की ओर से दिया गया है.