रांची : छठ पर्व और स्थापना दिवस पर मिलेगी निर्बाध बिजली : जीएम

रांची : छठ और झारखंड स्थापना दिवस को लेकर बिजली विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. इस दौरान रांची में अबाधित बिजली की आपूर्ति की जायेगी. मेंटेनेंस को लेकर शटडाउन नहीं लिया जायेगा. यह बात रांची एरिया बोर्ड के जीएम संजय कुमार ने कही. उन्होंने कहा कि सभी अभियंताओं और कर्मचारियों को ड्यूटी पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2018 9:22 AM
रांची : छठ और झारखंड स्थापना दिवस को लेकर बिजली विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. इस दौरान रांची में अबाधित बिजली की आपूर्ति की जायेगी. मेंटेनेंस को लेकर शटडाउन नहीं लिया जायेगा. यह बात रांची एरिया बोर्ड के जीएम संजय कुमार ने कही. उन्होंने कहा कि सभी अभियंताओं और कर्मचारियों को ड्यूटी पर तैनात रहने का निर्देश दिया गया है.
उन्होंने कहा कि कहीं भी बिजली की शिकायत हो, तो कंट्रोल रूम में इसकी सूचना दें. उपभोक्ता 1912 टोल फ्री नंबर पर फोन कर सूचना दे सकते हैं. उन्होंने बताया कि इसके अलावा बोर्ड मुख्यालय का कॉल सेंटर 24 घंटे सातों दिन काम करता है. जनता यहां भी शिकायत कर सकती है. जीएम ने कहा कि सारे पदाधिकारी मुस्तैद हैं. कहीं भी बिजली की शिकायत आने पर तत्काल रिपेयरिंग की जा रही है. रांची में 260 मेगावाट की जरूरत है और इतनी बिजली मिल रही है.
जीएम ने बताया कि रांची में ट्रांसफारमर आदि जलने पर बैकअप में सात टावर ट्राली माउंटेड ट्रांसफारमर बैकअप में रखे गये हैं. कहीं भी ट्रांसफारमर जलने पर वहां तुरंत ही टावर ट्राली से बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाती है. इसके अलावा 100 केवीए और 200 केवीए के अतिरिक्त ट्रांसफारमर भी रखे गये हैं. छठ घाटों पर अबाधित बिजली की आपूर्ति हो, इसके लिए खासतौर पर निर्देश दिये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version