13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीवीसी ने कल से 7.12 घंटे लोड शेडिंग की दी चेतावनी

रांची : दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) ने 16 नवंबर की रात से डीवीसी कमांड एरिया में 7.12 घंटे तक बिजली कटौती की चेतावनी दी है. यानी 24 घंटे में करीब 16 घंटे ही बिजली मिलेगी. डीवीसी ने झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड(जेबीवीएनएल) द्वारा बकाया भुगतान नहीं करने की वजह से कटौती किये जाने का कारण […]

रांची : दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) ने 16 नवंबर की रात से डीवीसी कमांड एरिया में 7.12 घंटे तक बिजली कटौती की चेतावनी दी है. यानी 24 घंटे में करीब 16 घंटे ही बिजली मिलेगी. डीवीसी ने झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड(जेबीवीएनएल) द्वारा बकाया भुगतान नहीं करने की वजह से कटौती किये जाने का कारण बताया गया है. इस बाबत डीवीसी के चीफ इंजीनियर(कॉमर्शियल) एमसी रक्षित ने जेबीवीएनएल के चीफ इंजीनियर(कॉमर्शियल) को पत्र लिख कर चेतावनी दी है.
डीवीसी द्वारा लिखा गया है कि 31.10.2018 तक जेबीवीएनएल पर 3527.80 करोड़ बकाया हो गया है. अप्रैल 2018 से भुगतान नहीं किया गया है. केवल जून माह में 20 करोड़ और सितंबर माह में 350 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. पत्र में लिखा गया है कि 31.8.2018 को लोड रेगुलेशन के बाबत पत्र भेजा गया था, तब जेबीवीएनएल के अधिकारियों द्वारा भुगतान का आश्वासन दिया गया था.तब लोड रेगुलेशन नहीं किया गया था. इसके बाद 29.10.18 को भी पत्र भेजा गया पर डीवीसी ने एक भी भुगतान प्राप्त नहीं किया.
इन सारी बातों को देखते हुए डीवीसी ने तय किया है कि यदि जेबीवीएनएल करेंट बिल का भुगतान नियमित रूप से नहीं करता है तो छठ त्योहार के बाद डीवीसी लोड रेगुलेशन करेगा. 16.11.2018 को रात 12 बजे से 30 प्रतिशत लोड शेडिंग करने की बात कही गयी है. इसके बाद प्रति सप्ताह 10 प्रतिशत बढ़ाने की बात कही गयी है. यानी आरंभ में आठ घंटे तक लोड शेडिंग की जायेगी. इसके बाद प्रत्येक सप्ताह दो से ढाई घंटे और बढ़ाया जायेगा.
गौरतलब है कि डीवीसी द्वारा कमांड एरिया के 36 सब स्टेशनों से लोड शेडिंग के बाबत डिटेल में जानकारी दी गयी है. जिसमें समय भी अंकित कर दिया गया है कि कितने से कितने बजे तक बिजली की कटौती होगी. प्रमुख रूप से बरही,हजारीबाग, बीटीपीएस, सीटीपीएस, कोडरमा, कोनार, कुमारडुबी, मैथन, मुसाबनी, निमियाघाट, गिरिडीह, पाथेरडीह, पुटकी, रामगढ़, गोला, सिंदरी, बियाडा सब स्टेशन शामिल हैं. डीवीसी द्वारा 750 मेगावाट बिजली झारखंड बिजली वितरण निगम को दी जाती है. जिसमें 386 मेगावाट तक की कटौती की बात कही गयी है.जेबीवीएनएल पर 3527 करोड़ रुपये है बकाया, जून में 20 करोड़ और सितंबर में 350 करोड़ भुगतान किया गया
क्या कहते हैं एमडी
डीवीसी से बात चल रही है. जल्द ही समाधान हो जायेगा. उम्मीद है कि लोड शेडिंग नहीं होगी.
राहुल पुरवार, एमडी जेबीवीएनएल
यहां होगी लोड शेडिंग
धनबाद, गिरिडीह, बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, कोडरमा व मुसाबनी(पूर्वी सिंहभूम)
क्या है बकाये की स्थिति
31.3.2016-556.68 करोड़
31.3.2017-1743.15 करोड़
31.3.2018-1894.60 करोड़
31.10.2018-3527 करोड़ (डीपीएस 772 करोड़ भीशामिल है.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें