रांची : श्री केडिया सभा की ओर से श्री केड दादी मां के मंगलपाठ का आयोजन 18 को

रांची : श्री केडिया सभा के तत्वावधान में श्री केड सती दादी मां मंगल पाठ अभियान के अंतर्गत दिनांक 18 नवंबर दिन रविवार को दादी जी के मंगल पाठ का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम बरियातू रोड स्थित सज्जन-प्रतिमा छावछरिया के निवास स्थान पार्वती एनक्लेव में दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक होगा. इस दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2018 10:47 PM

रांची : श्री केडिया सभा के तत्वावधान में श्री केड सती दादी मां मंगल पाठ अभियान के अंतर्गत दिनांक 18 नवंबर दिन रविवार को दादी जी के मंगल पाठ का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम बरियातू रोड स्थित सज्जन-प्रतिमा छावछरिया के निवास स्थान पार्वती एनक्लेव में दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक होगा.

इस दौरान दादी मां की पावन ज्योति प्रज्वलित कर उनका मंगल पाठ एवं भजन कीर्तन होगा. इसके उपरांत दादी मां की महाआरती कर भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया जायेगा.

सभा के महामंत्री ललित केडिया ने सभी भक्तों से आग्रह किया है कि सभी भक्त सपरिवार मित्रों एवं अपने सगे संबंधियों के साथ पधार कर मंगल पाठ का श्रवण करें एवं भजनों का आनंद उठाएं और पुण्य के भागी बनें. उक्‍त जानकारी मीडिया प्रभारी मधु केडिया ने दी.

Next Article

Exit mobile version