profilePicture

रांची़ : जागरण के दौरान हमला मामले में दोनों पक्षेां के बीच समझौता

रांची़ : सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के चूना भट्ठा चौक पर बुधवार को आयोजित जागरण के दौरान जानलेवा हमला करने, हथियार लहराने, चेन लूटने व पूर्व पार्षद आशा देवी के घर में तोड़फोड़ करने के मामले में दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ सुखदेवनगर पुलिस ने हथियार लहराने वाले का राइफल जब्त कर लिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2018 9:00 AM
रांची़ : सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के चूना भट्ठा चौक पर बुधवार को आयोजित जागरण के दौरान जानलेवा हमला करने, हथियार लहराने, चेन लूटने व पूर्व पार्षद आशा देवी के घर में तोड़फोड़ करने के मामले में दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ सुखदेवनगर पुलिस ने हथियार लहराने वाले का राइफल जब्त कर लिया है़ पहली प्राथमिकी दीपक सिन्हा द्वारा पूर्व पार्षद अाशा देवी के संबंधी राहुल गुप्ता, संतोष गुप्ता, ऋषभ गुप्ता, सोनू व अन्य के खिलाफ दर्ज करायी गयी है़
प्राथमिकी में कहा गया है कि जागरण कार्यक्रम चल रहा था,उसी समय आरोपी बंदूक व पिस्तौल लेकर पहुंचे और जानलेवा हमला कर दिया. एक व्यक्ति की सोने की चेन लूट ली गयी और कार्यक्रम बंद करा दिया गया. इस संबंध में सुखदेवनगर थाना में जानलेवा हमला, चेन छीनने व आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है़
वहीं पूर्व पार्षद आशा देवी की ओर से भी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जिसमें कहा गया है कि केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की के साथ करीब 150 लोग आये और घर पर पथराव कर दिया. साथ ही वाहनों में तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया़
आशा देवी के संबंधियों ने माफी मांगी: इधर, अजय तिर्की ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद दोनों ओर से समझौता हो गया है. आशा देवी के संबंधियों ने माफी मांगते हुए कहा कि किसी के बहकावे में आकर उनलोगों ने घटना को अंजाम दिया था.भविष्य में दोबारा इस तरह की घटना नहीं होगी़

Next Article

Exit mobile version