रातू : सड़क हादसे में भाजपा नेता की मौत
रातू : थाना क्षेत्र में एनएच-75 पर गुरुवार को मखमंदरो के समीप सड़क दुर्घटना में योग गुरु सह भाजपा नेता व हीरो शोरूम के निदेशक सुरेश ठाकुर की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार सुरेश ठाकुर शाम में अपनी बाइक से रातू चट्टी जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से आ रही पल्सर बाइक (जेएच01बीएक्स- […]
रातू : थाना क्षेत्र में एनएच-75 पर गुरुवार को मखमंदरो के समीप सड़क दुर्घटना में योग गुरु सह भाजपा नेता व हीरो शोरूम के निदेशक सुरेश ठाकुर की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार सुरेश ठाकुर शाम में अपनी बाइक से रातू चट्टी जा रहे थे.
इसी दौरान पीछे से आ रही पल्सर बाइक (जेएच01बीएक्स- 3240) ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर के बाद डिवाइडर से टकराने से उनके सिर व कान में गंभीर चोट लगी. वहां मौजूद लोगों ने उन्हें सीएचसी रातू पहुंचाया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने रांची भेज दिया. परिजन उन्हें मेडिका अस्पताल ले गये. वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.