19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुंभ मेले में झारखंड के श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्‍यवस्‍था, बांटी गयी जिम्‍मेवारियां

रांची : श्री गणेशानंद आश्रम, वृन्दावन के महामंडलेश्वर स्वामी श्री जयकिशन गिरी जी महाराज के सानिध्य में दिनांक 10 जनवरी से 19 फरवरी तक इलाहाबाद में कुंभ पर्व में भव्य कैंप आयोजित किया जा रहा है. इसके लिए सेवा शुल्‍क का निर्धारण किया गया है, जो इस प्रकार है… सेवा शुल्क प्रति व्यक्ति 5 दिनों […]

रांची : श्री गणेशानंद आश्रम, वृन्दावन के महामंडलेश्वर स्वामी श्री जयकिशन गिरी जी महाराज के सानिध्य में दिनांक 10 जनवरी से 19 फरवरी तक इलाहाबाद में कुंभ पर्व में भव्य कैंप आयोजित किया जा रहा है. इसके लिए सेवा शुल्‍क का निर्धारण किया गया है, जो इस प्रकार है…

सेवा शुल्क प्रति व्यक्ति 5 दिनों के लिए

वी आई पी आवास 14000/-

प्लाईवुड के कमरे एवं सुइट टेंट (4 बेड के साथ)

अटैच बाथरूम, बाथ एमिनिटीज के साथ 24 घंटे गर्म पानी की सुविधा

कमरे में सुबह की चाय

मारवाड़ी एवं गुजराती भोजन की व्यवस्था

रेलवे स्टेशन एवं एयरपोर्ट से लाने छोड़ ने की व्यवस्था

(शाही स्नान के एक दिन पहले और शाही स्नान को छोड़कर)

शाही स्नान की विशेष व्यवस्था

ग्रुप में आने वाले श्रद्धालु चाहे तो 5 से 6 व्यक्तियों की व्यवस्था 1 ही कमरे में करा सकते है. जिसमें चार तो बेड होंगे और यदि उसमें अतिरिक्त लोगों को रहना हो तो उसकी भी सुविधा अतिरिक्त बेड रोल (भूमि पर उपयोग के लिए) की व्यवस्था दी जायेगी.

डोरमेटरी आवास : 8500 रुपये

1 बेड

1 बिस्तर सेट

कॉमन बाथरूम

सुबह शाम गर्म पानी की व्यवस्था

मारवाड़ी और गुजराती भोजन की व्यवस्था

शाही स्नान की विशेष व्यवस्था

कैंप में श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क आवास एवं भोजन की व्यवस्था भी की गयी है उसके लिए पहले रजिस्ट्रेशन आवश्यक है. रजिस्ट्रेशन के लिए कृपया इस नंबर पर संपर्क करें : 9456009500

सेवा कार्य :

1 दिसंबर 2018 से 19 फरवरी 2019 तक श्री गणेशानंद आश्रम के द्वारा मेला क्षेत्र में निशुल्क श्री राधाकृष्ण अन्न क्षेत्र में साधु-संत, यात्रियों, सुरक्षाकर्मी, मेला अधिकारियों एवं मजदूर बंधुजनों के लिए आरंभ किया जा रहा है.

इस कार्य में दान हेतु एक व्यक्ति की सहायता राशि 1,25000 रुपये एवं 11000 रुपये रखी गयी है. यथाशक्ति जो भी भक्त कम या ज्यादा दान देना चाहे वह दे सकते हैं.

1,25,000 दान देने वाले व्यक्ति को 1 प्लाईवुड का कमरा (4 बेड सहित) 5 दिनों के लिए निशुल्क दिया जायेगा.

बैंक विवरण : AXIS BANK

नाम : SWAMI GANESHA NAND SMRITI NIDHI

IFSC CODE : UTIB 0000359

A/C NO. 359010100008358

मुख्य आकर्षण :

शाही स्नान

14 जनवरी- मकर सक्रांति,

4 फरवरी- मौनी अमावस्या,

10 फरवरी- वसंत पंचमी

मांगलिक कार्यक्रम:

13-18 जनवरी : श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ

(श्री मालीराम शास्त्री जी कोलकाता वालों के द्वारा)

14 जनवरी : संगम तट से विशाल रथयात्रा श्री केड सती दादीजी का मंगलपाठ एवं विशाल भजन संध्या.

15 जनवरी : श्री श्याम भजन संध्या.

24 जनवरी : शतचण्डी महायज्ञ प्रारंभ.

28 जनवरी : श्रीमद्भागवत कथा प्रारंभ (श्री साध्वी सरस्वती जी के द्वारा).

3 फरवरी : श्री राणी सती दादी जी का विशाल रथ यात्रा.

4 फरवरी : श्री राणी सती दादी जी का भव्य मंगलपाठ.

8-10 फरवरी : श्री श्याम उत्सव

श्री गणेश आनंद आश्रम कैंप वृंदावन प्रयागराज के झारखंड प्रदेश के संयोजकों से झारखंड के सभी श्रद्धालु भक्तजन इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं.

ललित केड़िया – 7004604163

मनोहर केड़िया – 9431103550

अरुण केड़िया – 9431103319

सतीश तुलस्यान – 9431170497

संजय हरलालका – 9334405201

पवन पोद्दार – 9431171622

यह जानकारी रांची केडिया सभा की मीडिया प्रभारी मधु अरुण केडिया ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें