बुढ़मू : पारा शिक्षकों की हड़ताल से पठन-पाठन बाधित, बगैर पढ़ाई किये भूखे पेट लौट रहे बच्चे
बुढ़मू : पारा शिक्षकों ने शनिवार की शाम बुढ़मू चौक पर मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन किया. इससे पूर्व बैठक में 15 नवंबर को पारा शिक्षकों पर बर्बर कार्रवाई की निंदा की गयी. कहा गया कि सरकार की इस कार्रवाई से आंदोलन और तेज होगा. हम अपना हक लेकर रहेंगे. इधर, पारा शिक्षकों के […]
बुढ़मू : पारा शिक्षकों ने शनिवार की शाम बुढ़मू चौक पर मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन किया. इससे पूर्व बैठक में 15 नवंबर को पारा शिक्षकों पर बर्बर कार्रवाई की निंदा की गयी. कहा गया कि सरकार की इस कार्रवाई से आंदोलन और तेज होगा.
हम अपना हक लेकर रहेंगे. इधर, पारा शिक्षकों के हड़ताल पर जाने से शनिवार को प्रखंड के करीब 76 विद्यालयों में ताला लटका रहा. सिर्फ पारा शिक्षकों के भरोसे चल रहे विद्यालयों में पठन-पाठन व मध्याह्न भोजन पूरी तरह ठप रहा.
इधर, अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ रांची जिला इकाई ने विज्ञप्ति जारी कर पारा शिक्षकों के आंदोलन को नैतिक समर्थन देते हुए सरकारी शिक्षकों से आग्रह किया है कि वे पारा शिक्षकों के हड़ताल पर जाने से बंद हो रहे विद्यालयों में प्रति नियोजन का विरोध करें व उक्त विद्यालय में योगदान न करें.
वहीं एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा बुढ़मू द्वारा हड़ताल पर जाने की लिखित सूचना मिलने के बाद बीइइअो रामनाथ राम ने प्रखंड के 76 विद्यालयों में पठन-पाठन व एमडीएम व्यवस्था सुचारु चलाने के लिए सरकारी शिक्षकों का प्रतिनियोजन किया है. ये शिक्षक सोमवार से प्रतिनियोजित विद्यालय में योगदान देकर व्यवस्था को संभालेंगे.
इटकी. पारा शिक्षकों के हड़ताल पर जाने के कारण प्रखंड के 18 विद्यालयों में पठन-पाठन ठप हो गया है. इन विद्यालयों में ताला बंद है.
बंद विद्यालयों में उमवि, सेमरा, एनएसपीएल, पतराटोली व खुटियारीटोली व जीपीएस तरगड़ी, सियारटोली, मल्टी, रहमत नगर, करमटोली, मुकुंदा, बोडेया, खंभा, दहुटोली, चिनारो, सालोंटोला, हरमू, डोला, खरवा टोली व सौका शामिल हैं. इधर एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने बीइइअो को ज्ञापन सौंपकर बताया है कि प्रखंड के पारा शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. मांग पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगा. यह जानकारी मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष मकसूद आलम ने दी.
ओरमांझी. स्थायीकरण व समान वेतन की मांग को लेकर ओरमांझी प्रखंड के 187 पारा शिक्षकों ने 19 नवंबर से हड़ताल पर जाने की घोषणा करते हुए बीइइअो को ज्ञापन सौंपा है. शनिवार को पारा शिक्षकों ने प्रखंड मुख्यालय के समक्ष सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इधर, बीइइअो माला कुमारी ने बताया कि पारा शिक्षकों ने हड़ताल पर जाने का पत्र दिया है. उनकी हड़ताल को देखते हुए वैकल्पिक उपाय किया गया है. विद्यालय खुले रहेंगे. सरकारी शिक्षक प्रतिनियुक्त किये गये हैं.
लापुंग. प्रखंड के 170 पारा शिक्षकों के हड़ताल पर चले जाने से विद्यालयों में पठन-पाठन का कार्य बाधित हो गया है. उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सापुकेरा में शनिवार को शिक्षकों के नहीं आने पर छात्रा सरस्वती कुमारी सहपाठियों को पढ़ाती दिखी. वहीं उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बड़ागाई में मात्र पांच बच्चे आये. इनके लिए रसोइया ने मध्याह्न भोजन बनाया गया. इधर, जिला शिक्षा अधीक्षक के आदेश पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी लीलावती तिर्की ने सरकारी शिक्षकों को प्रतिनियुक्त कर विद्यालय का पठन-पाठन जारी रखने की बात कही.
रातू. पारा शिक्षक शिक्षा का अलख जगा रहे हैं अौर उन्हें लाठी-डंडे से पीटा जा रहा है. देश में लोकतांत्रिक तरीके से हक के लिए आवाज उठाना क्या गलत है.
उक्त बातें समाजसेवी लाल धर्मराज नाथ शाहदेव उर्फ पिंकुलाल ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में कही. उन्होंने कहा कि कहा कि पारा शिक्षकों पर लाठीचार्ज दुखद घटना है. सरकार पारा शिक्षकों की मांगों पर विचार करे. मौके पर गंगा उरांव, सलामत अंसारी, आनंदी देवी व अन्य उपस्थित थे.