11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : विकास आयुक्त ने एग्रीकल्चर-फूड सम्मिट की तैयारी का लिया जायजा, अतिथि की तरह रखा जायेगा किसानों को

रांची : खेलगांव में 29 व 30 नवंबर को आयोजित होने वाले एग्रीकल्चर एवं फूड सम्मिट की तैयारियों की समीक्षा विकास आयुक्त डॉ डीके तिवारी ने की. श्री तिवारी ने कृषि सचिव पूजा सिंघल, उद्योग सचिव के रवि कुमार, रांची डीसी राय महिमापत रे, एसएसपी अनीश गुप्ता, एसडीओ गरिमा सिंह, कृषि निदेशक रमेश घोलप व […]

रांची : खेलगांव में 29 व 30 नवंबर को आयोजित होने वाले एग्रीकल्चर एवं फूड सम्मिट की तैयारियों की समीक्षा विकास आयुक्त डॉ डीके तिवारी ने की. श्री तिवारी ने कृषि सचिव पूजा सिंघल, उद्योग सचिव के रवि कुमार, रांची डीसी राय महिमापत रे, एसएसपी अनीश गुप्ता, एसडीओ गरिमा सिंह, कृषि निदेशक रमेश घोलप व अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण कर कार्यक्रम की जानकारी ली.
श्री तिवारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि एक-एक चीज की व्यवस्था ठीक से की जाये. राज्य से करीब 10 हजार से अधिक किसानों के हिस्सा लेने की उम्मीद है. किसानों को अतिथि की तरह रखा जायेगा.
दूर जिलों के किसान 28 नवंबर को ही आ जायेंगे. उनके रहने की व्यवस्था खेलगांव परिसर में ही की जायेगी. उनके खाने और रहने की जिम्मेदारी अधिकारियों को दी गयी है. वहीं, नजदीक वाले जिलों के किसान सुविधा के हिसाब से आयेंगे. श्री तिवारी ने वीवीआइपी के लिए प्रोटोकॉल और उद्यमियों की सुविधा का भी ख्याल रखने का आदेश दिया है.
आयोजन समिति की बैठक में बनायी गयी कमेटी : इस मौके पर कृषि विभाग की सचिव पूजा सिंघल ने अायोजन समिति की बैठक की, जिसमें कई कमेटी बनायी गयी. कमेटियों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गयी है. आपस में समन्वय बनाकर काम करने का आदेश दिया गया है. उन्होंने बताया कि सम्मिट में कृषि उपकरणों की प्रदर्शनी लगायी जायेगी.
इसका डेमो भी किया जायेगा. कई तरह के अत्याधुनिक उपकरण लगाये जायेंगे. इसमें सात देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. चीन, इजराइल, फिलीपींस और जेनेलिया कंट्री पार्टनर के रूप में हिस्सा लेंगे. इसके अतिरिक्त कर्नाटक, असम, गुजरात, महाराष्ट्र, यूपी, उतराखंड आदि राज्यों के किसानों के भी हिस्सा लेने की संभावना है. छह विषयों पर सेमिनार का आयोजन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें