रांची : पारा शिक्षकों ने आंदोलन को और तेज करने का लिया निर्णय, जलाया पुतला, 20 से जेल भरो आंदोलन
स्थापना दिवस पर लाठीचार्ज के बाद राज्य के पारा शिक्षकों ने आंदोलन को और तेज करने का लिया निर्णय रांची : राज्य के पारा शिक्षकों का आंदोलन शनिवार को भी जारी रहा. पारा शिक्षकों ने शनिवार को सभी जिला व प्रखंड मुख्यालय में मुख्यमंत्री का पुतला जलाया. वे 20 नवंबर से जेल भरो आंदोलन शुरू […]
स्थापना दिवस पर लाठीचार्ज के बाद राज्य के पारा शिक्षकों ने आंदोलन को और तेज करने का लिया निर्णय
रांची : राज्य के पारा शिक्षकों का आंदोलन शनिवार को भी जारी रहा. पारा शिक्षकों ने शनिवार को सभी जिला व प्रखंड मुख्यालय में मुख्यमंत्री का पुतला जलाया. वे 20 नवंबर से जेल भरो आंदोलन शुरू करेंगे. एकीकृत पारा शिक्षक संघ ने 19 नवंबर से प्रस्तावित भाजपा विधायक व मंत्रियों के घेराव का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है.
अब 20 नवंबर से जेल भरो आंदोलन शुरू किया जायेगा. 19 नवंबर को मेदिनीनगर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में पारा शिक्षक काला झंडा दिखायेंगे. पारा शिक्षकों ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा. पारा शिक्षक वेतनमान देने व छत्तीसगढ़ की तर्ज पर स्थायीकरण की मांग कर रहे हैं. राज्य भर के पारा शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. पारा शिक्षकों की हड़ताल से विद्यालय में पठन-पाठन बाधित हो रहा है. वैसे विद्यालय जो पारा शिक्षक के भरोसे चल रहा है, उन विद्यालय में पठन-पाठन नहीं हो पा रहा है.
आंदोलन के लिए 100 रुपये मांगा चंदा : एकीकृत पारा शिक्षक मोर्चा ने सभी पारा शिक्षकों से सौ रुपये चंदा देने को कहा है. चंदा की राशि प्रखंड कमेटी के पास जमा करने के लिए कहा गया है.
प्राथमिक शिक्षक संघ ने लाठी चार्ज का किया विरोध : झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने पारा शिक्षकों पर लाठी चार्ज किये जाने पर आक्रोश जताया है. संघ के प्रदेश महासचिव योगेंद्र तिवारी ने कहा है कि अगर सरकार समय रहते पारा शिक्षकों की मांग पूरी नहीं करती है, तो शिक्षक संघ भी आंदोलन पर जाने को बाध्य होगा. उन्होंने संघ के सभी जिला व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि सरकार के उन निर्देशों का पालन नहीं करें, जो पारा शिक्षक के हित में नहीं है.
परियोजना का दावा, लौट रहे पारा शिक्षक : राज्य परियोजना कार्यालय को विभिन्न जिलों से पारा शिक्षकों की हड़ताल को लेकर रिपोर्ट भेजी जा रही है.
16 नवंबर को जिलों द्वारा भेजी गयी रिपोर्ट के अनुसार पारा शिक्षक काम पर लौट रहे हैं. 15 नवंबर की तुलना में 16 नवंबर को योगदान देने वाले शिक्षकों की संख्या अधिक थी. पश्चिमी सिंहभूम जिला में हड़ताल का कोई असर नहीं है. जिला से भेजी गयी रिपोर्ट के अनुसार 2231 पारा शिक्षक में से 2030 शिक्षक विद्यालय आ रहे हैं.