रांची : न्यूक्लियस मॉल तिराहा होगा छोटा, बिरसा स्मृति पार्क की चहारदीवारी को भी 20 फीट अंदर करने का हुआ निर्णय

डिप्टी मेयर व ट्रैफिक एसपी ने किया सर्कुलर रोड का निरीक्षण रांची : सर्कुलर रोड को जाम मुक्त करने के लिए शनिवार को डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय और ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह ने सर्कुलर रोड का निरीक्षण किया. डिप्टी मेयर ने बताया कि वर्तमान में न्यूक्लियस मॉल तिराहे का आकार बड़ा है. इससे वाहनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2018 6:37 AM
डिप्टी मेयर व ट्रैफिक एसपी ने किया सर्कुलर रोड का निरीक्षण
रांची : सर्कुलर रोड को जाम मुक्त करने के लिए शनिवार को डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय और ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह ने सर्कुलर रोड का निरीक्षण किया. डिप्टी मेयर ने बताया कि वर्तमान में न्यूक्लियस मॉल तिराहे का आकार बड़ा है. इससे वाहनों को यहां मुड़ने में परेशानी होती है. इस कारण इस चौक पर अक्सर जाम भी लगता है. उन्होंने सुझाव दिया कि अगर इसे छोटा कर उस स्थान पर चार फीट का गोलंबर बना दिया जाये, तो वाहनों को मुड़ने में दिक्कत नहीं होगी. इस दौरान बिरसा स्मृति पार्क की चहारदीवारी (प्लाजा चौक से ओल्ड जेल रोड तक) को 20 फीट अंदर शिफ्ट करने का भी निर्णय लिया गया.
डिप्टी मेयर ने कहा कि इस बाउंड्री को थोड़ा पीछे करने से 200 मीटर की जगह पार्किंग के लिए मिल जायेगी. श्री विजयवर्गीय ने सर्कुलर रोड में डिवाइडर लगाकर बिजली के पोल को बीच में शिफ्ट करने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि अगर बिजली के पोल को डिवाइडर में शिफ्ट कर दिया जाता है, तो सड़क चौड़ी हो जायेगी. उन्होंने कहा कि जनहित के इन मुद्दों को धरातल पर उतारने के लिए बहुत जल्द सभी विभागों के साथ एक समन्वय बैठक की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version