रांची : कल होगा झारखंड सहकारी बैंक निदेशक पर्षद का चुनाव, जानिए कौन करते हैं मतदान

चुनाव हेहल स्थित बैंक के कार्यालय परिसर में होगा रांची : झारखंड सहकारी बैंक निदेशक मंडल का चुनाव 19 नवंबर को होगा. चुनाव हेहल स्थित बैंक के कार्यालय परिसर में होगा. अध्यक्ष एक अनारक्षित पद के साथ-साथ निदेशक मंडल के 15 पदों के लिए चुनाव होगा. रांची के जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार निर्वाचन पदाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2018 6:47 AM
चुनाव हेहल स्थित बैंक के कार्यालय परिसर में होगा
रांची : झारखंड सहकारी बैंक निदेशक मंडल का चुनाव 19 नवंबर को होगा. चुनाव हेहल स्थित बैंक के कार्यालय परिसर में होगा. अध्यक्ष एक अनारक्षित पद के साथ-साथ निदेशक मंडल के 15 पदों के लिए चुनाव होगा.
रांची के जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार निर्वाचन पदाधिकारी हैं. निदेशक में नौ पद महिलाओं के लिए आरक्षित है. एक अनारक्षित, एक सहकारी समिति बैंक से संबद्ध सदस्यों के लिए हैं. एक एससीसीएस समितियों के लिए तथा एक निदेशक पेशेवर केटेगरी में हैं. इसके लिए कुल 44 नामांकन हुए थे.
पूर्व सांसद व अधिकारी की पत्नी भी उम्मीदवार
निदेशक पर्षद के अध्यक्ष पद के लिए पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद ने भी दावेदारी की है. इसके अतिरिक्त सहकारिता विभाग के अधिकारी जयदेव सिंह की पत्नी विभा सिंह ने भी अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी की है. अध्यक्ष पद के लिए कुल नौ नामांकन हुए थे. निदेशक मंडल के लिए चुनाव में पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक के पुत्र भी दावेदार हैं.
कौन करते हैं मतदान
इसमें कुल 138 मतदाता हैं. मतदाता लैम्प्स और पैक्स द्वारा मनोनीत हैं. इसके अतिरिक्त जिन जिलों में सहकारी समितियां हैं, उनके प्रतिनिधि भी मतदान के लिए मनोनीत किये गये हैं. करीब-करीब सभी जिलों से पांच-पांच प्रतिनिधियों को मतदान का अधिकार मिला है. मतदान की प्रक्रिया से पूर्व आमसभा भी होगी.

Next Article

Exit mobile version