झारखंड की सरकार ने साजिश कर रद्द करवायी ट्रेनें : कुरमी विकास मोर्चा

रांची : कुरमी/कुड़मी विकास मोर्चा के अध्यक्ष शीतल ओहदार ने शनिवार काे कहा कि सरकार की साजिश के कारण नयी दिल्ली में 21-22 नवंबर को होनेवाली माहुड़ दंड अगुवान, कुरमी/कुड़मी रैली को स्थगित कर दिया गया है. श्री ओहदार ने कहा कि रैली को लेकर महीनों पहले झारखंड व बंगाल से तीन स्पेशल ट्रेनों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2018 6:49 AM
रांची : कुरमी/कुड़मी विकास मोर्चा के अध्यक्ष शीतल ओहदार ने शनिवार काे कहा कि सरकार की साजिश के कारण नयी दिल्ली में 21-22 नवंबर को होनेवाली माहुड़ दंड अगुवान, कुरमी/कुड़मी रैली को स्थगित कर दिया गया है.
श्री ओहदार ने कहा कि रैली को लेकर महीनों पहले झारखंड व बंगाल से तीन स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग की गयी थी, लेकिन एेन वक्त पर ट्रेनें रद्द कर दी गयीं. ऐसे में हजारों कार्यकर्ताओं को नयी दिल्ली पहुंचना मुश्किल हो गया. इसलिए रैली को स्थगित कर दिया गया है.
जल्द ही रैली की नयी तिथि की घोषणा की जायेगी. श्री ओहदार शनिवार को होटल महाराजा में प्रेस को संबोधित कर रहे थे. केंद्रीय सचिव रामपोदो महतो ने कहा कि सरकार के उदासीन रवैये के कारण कुरमी समाज को संवैधानिक अधिकार नहीं मिल पा रहा है. सरकार टीआरआइ का हवाला देकर मामले को फंसाना चाहती है.
अगर सरकार की मंशा साफ है तो कुरमी/कुड़मी (महतो) अनुसूचित जनजाति को कैबिनेट से स्वीकृति दिलाकर इसे केंद्र सरकार को भेजा जाये. केंद्रीय उपाध्यक्ष राजेश महतो ने कहा कि कुरमी समाज के युवा अब जाग चुके हैं. हम अपना अधिकार लेकर ही रहेंगे. मौके पर राजकुमार महतो, रूपलाल महताे, ओम प्रकाश महतो, संजय लाल महतो, तनु महतो, सोना लाल महतो, नंदलाल महतो, नरेश महतो, संजय कुमार महतो, राकेश महतो आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version