Advertisement
टीवी-फ्रिज सहित अन्य सामान के इस्तेमाल में झारखंड का ग्रामीण क्षेत्र देश में सबसे पीछे
शकील अख्तर कृषि आय का आकलन. केंद्रीय सांख्यिकी मंत्रालय की रिपोर्ट 20 राज्यों के सर्वेक्षण में पंजाब पहले स्थान पर, झारखंड 20वें स्थान पर रांची : देश के ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि आमदनी का आकलन करने के लिए केंद्रीय सांख्यिकी मंत्रालय ने सात उपभोक्ता वस्तुओं (फोन, फ्रिज, टीवी,मोटरसाइकिल,एसी,वाशिंग मशीन, जीप या कार) के इस्तेमाल को […]
शकील अख्तर
कृषि आय का आकलन. केंद्रीय सांख्यिकी मंत्रालय की रिपोर्ट
20 राज्यों के सर्वेक्षण में पंजाब पहले स्थान पर, झारखंड 20वें स्थान पर
रांची : देश के ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि आमदनी का आकलन करने के लिए केंद्रीय सांख्यिकी मंत्रालय ने सात उपभोक्ता वस्तुओं (फोन, फ्रिज, टीवी,मोटरसाइकिल,एसी,वाशिंग मशीन, जीप या कार) के इस्तेमाल को आधार मान कर सर्वेक्षण किया.
20 राज्यों में सर्वेक्षण किया गया था. मंत्रालय की ओर से सितंबर 2018 में जारी रिपोर्ट के अनुसार, उपभोक्ता वस्तुओं के इस्तेमाल में पंजाब को प्रथम और झारखंड को 20 वां रैंक प्रदान किया गया.
वहीं बिहार को 17 वां और पश्चिम बंगाल को 19 वां रैंक दिया गया. रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, केरल, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड पहले पांच पायदान पर हैं. आंकड़ों के अनुसार, पहला रैंक हासिल करनेवाले पंजाब में 90.9 फीसदी ग्रामीण परिवारों के पास मोबाइल फोन है.
वहीं, झारखंड के 65 फीसदी परिवारों के पास मोबाइल फोन है. पंजाब में 84.6 फीसदी परिवार के पास टेलीविजन है. जबकि झारखंड के 28.1 फीसदी ग्रामीण परिवारों के पास टीवी है. पंजाब के 65.8फीसदी और झारखंड के1.4फीसदी परिवारों के पास फ्रिज है. जाब के 46.6 फीसदी ग्रामीण परिवारों के पास बाइक या स्कूटर है.
इसके मुकाबले झारखंड के 10.1 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों के पास स्कूटर या मोटरसाइकिल है. पंजाब के 39.6 फीसदी ग्रामीणों के पास एसी है. वहीं झारखंड में सिर्फ 0.8 फीसदी परिवारों के पास ही एसी है. पंजाब के 22.1 फीसदी ग्रामीण वाशिंग मशीन का प्रयोग करते हैं और झारखंड के 0.4 फीसदी परिवार.
उपभोक्ता सामग्री के आधार पर ग्रामीण क्षेत्रों की रैंकिंग
राज्य कुल अंक रैंक
पंजाब 357.6 1
हरियाणा 307.2 2
केरल 271.9 3
हिमाचल 255.4 4
उत्तराखंड 231.2 5
तमिलनाडु 217.5 6
जम्मू कश्मीर 201.8 7
आंध्र प्रदेश 183.1 8
महाराष्ट्र 181.6 9
राजस्थान 181.2 10
कर्नाटक 178.7 11
गुजरात 178.5 12
मध्य प्रदेश 147.7 13
उत्तर प्रदेश 138.4 14
छत्तीसगढ़ 134.1 15
ओड़िशा 120.0 16
बिहार 117.0 17
असम 116.0 18
पश्चिम बंगाल 113.6 19
झारखंड 108.6 20
(नोट- स्रोत सांख्यिकी मंत्रालय)
सात उपभोक्ता वस्तुओं के इस्तेमाल का तुलनात्मक ब्योरा
राज्य फ्रिज टीवी फोन बाइक एसी वाशिंग मशीन कार रैंक
पंजाब 65.8% 84.6% 90.9% 46.6% 39.6% 22.1% 8.0% 01
बिहार 0.9% 22.4% 82.6% 9.1% 0.5% 0.6% 0.9% 17
प बंगाल 3.5% 37.1% 65.0% 7.3% 0.2% 0.2% 0.3% 19
झारखंड 1.4% 28.1% 66.5% 10.1% 0.8% 0.4% 1.3% 20
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement