रांची : यादव महासभा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में उठी मांग, आबादी के आधार पर मिले आरक्षण
रांची : यादव महासभा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में आबादी के आधार पर आरक्षण देने की मांग की गयी. इसके लिए 2021 की जनगणना को आधार मानने का आग्रह किया गया. सरकार से जातीय जनगणना सार्वजनिक करने की भी मांग की गयी. रविवार को बैठक मोरहाबादी रोड स्थित गीतांजलि सभागार में हुई. इसमें गंगा […]
रांची : यादव महासभा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में आबादी के आधार पर आरक्षण देने की मांग की गयी. इसके लिए 2021 की जनगणना को आधार मानने का आग्रह किया गया. सरकार से जातीय जनगणना सार्वजनिक करने की भी मांग की गयी. रविवार को बैठक मोरहाबादी रोड स्थित गीतांजलि सभागार में हुई. इसमें गंगा की तर्ज पर यमुना की भी सफाई की मांग की गयी. इसके लिए निर्मल यमुना अभियान शुरू करने की मांग सरकार से की गयी. सरकारी नौकरी के साथ-साथ निजी नौकरियों में भी आरक्षण व्यवस्था लागू करने की मांग की गयी.
अहीर रेजिमेंट के गठन का प्रस्ताव भी पारित : बैठक में अहिर रेजिमेंट के गठन का प्रस्ताव भी पारित किया गया. इससे सरकार को अवगत कराने का निर्णय लिया गया. वक्ताओं ने कहा कि कई राज्यों में ओबीसी को अलग-अलग प्रतिशत में आरक्षण दिया जा रहा है. इसे एक समान किया जाना चाहिए. सभी राज्य में मंडल कमीशन की तर्ज पर 27 फीसदी आरक्षण मिलना चाहिए. वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान सरकार नहीं चाहती है कि पिछड़ा वर्ग को आरक्षण का लाभ मिले.
इसलिए आरक्षण का वर्तमान स्वरूप स्वीकार नहीं होगा. बैठक में ऑल इंडिया यादव महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह यादव, राष्ट्रीय महासचिव सत्य प्रकाश यादव, महिला सेल की अध्यक्ष कमला यादव, यूथ सेल के अध्यक्ष दिनेश यादव, राज्य की पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी, प्रांतीय यादव महासभा के राज्य अध्यक्ष पीतांबर दास, राज्यसभा सदस्य सुखराम सिंह यादव, सिद्धार्थ घोष, बजरंगी प्रसाद यादव, मनोज कुमार पप्पू, सुरेश गोप, प्रकाश गोप बुल्लू, तपेश्वर यादव, केदार गोप, अर्जुन गोप, डीके नाग, अनिल यादव आदि मौजूद थे.
बैजू यादव की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की जायेगी
राज्य सरकार से बैजू यादव की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की गयी. बाबा बैजू के नाम पर एक रास्ते का नामांकन करने की मांग भी सरकार से की जायेगी. यादव जाति को एनेक्सचर-1 में शामिल करने की भी मांग की गयी.