मेसरा : जरूरतमंदों को न्याय दिलाना पुण्य का कार्य : रामटहल चौधरी
आरटीसी विद्यालय बूटी परिसर में न्याय केंद्र का सांसद ने किया उद्घाटन मेसरा : अधिवक्ता परिषद के तत्वावधान में आरटीसी विद्यालय बूटी परिसर में न्याय केंद्र का उद्घाटन रविवार को सांसद रामटहल चौधरी ने किया. उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को न्याय दिलाना पुण्य का कार्य है. यह केंद्र सुचारु चले, इसकी व्यवस्था करनी होगी. अधिवक्ता […]
आरटीसी विद्यालय बूटी परिसर में न्याय केंद्र का सांसद ने किया उद्घाटन
मेसरा : अधिवक्ता परिषद के तत्वावधान में आरटीसी विद्यालय बूटी परिसर में न्याय केंद्र का उद्घाटन रविवार को सांसद रामटहल चौधरी ने किया. उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को न्याय दिलाना पुण्य का कार्य है.
यह केंद्र सुचारु चले, इसकी व्यवस्था करनी होगी. अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने न्याय केंद्र खोलने के उद्देश्य की जानकारी दी. बताया कि यहां प्रत्येक शनिवार व रविवार को निःशुल्क कानूनी सलाह दी जायेगी. कार्यक्रम को डॉ रुद्र नारायण महतो व पारसनाथ महतो ने भी संबोधित किया. मौके पर उच्च न्यायालय के प्रांतीय महासचिव प्रशांत विद्यार्थी, विशेष आमंत्रित सदस्य राजेंद्र कृष्णा, रितेश कुमार बॉबी, उच्च न्यायालय प्रभारी प्रभात कुमार सिन्हा, नीता कृष्णा, प्रांतीय महिला प्रमुख निवेदिता कुंडू, लीना मुखर्जी, सिविल कोर्ट के प्रांतीय सचिव भीम महतो, जिला अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, कोषाध्यक्ष अखौरी अंजनी कुमार, राज्य विशेष आमंत्रित सदस्य अरविंद कुमार मित्रा, सांसद प्रतिनिधि संजय कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.