रांची : जन-जन तक पहुंचाएं भाजपा का झूठ : सुबोध

रांची : रांची महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में रविवार को लापुंग प्रखंड अंतर्गत सरसा ग्राम के साईं मंदिर परिसर में एकदिवसीय प्रशिक्षण सह चिंतन शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में आगामी चुनावों के संदर्भ में रणनीति बनायी गयी. वार्ड व बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ संगठन के संबंध में चर्चा की गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2018 9:08 AM
रांची : रांची महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में रविवार को लापुंग प्रखंड अंतर्गत सरसा ग्राम के साईं मंदिर परिसर में एकदिवसीय प्रशिक्षण सह चिंतन शिविर का आयोजन किया गया.
शिविर में आगामी चुनावों के संदर्भ में रणनीति बनायी गयी. वार्ड व बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ संगठन के संबंध में चर्चा की गयी. मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए वार्ड अध्यक्षों से संवाद स्थापित करें. वार्ड प्रभारियों की नियुक्ति हो.
वार्ड प्रभारियों की नियुक्ति से बूथ व मोहल्ला स्तर तक जनसंपर्क में सहूलियत होगी. भाजपा का झूठ जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सीधी लड़ाई भाजपा से है. राज्य में भी बेलगाम भाजपा सरकार चल रही है. ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार रहने की आवश्यकता है. अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष संजय पांडे ने की. उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा जनता को विभिन्न मुद्दों पर बरगलाया जा रहा है.
झूठी उपलब्धियां गिनायी जा रही है. भाजपा के इसी दुष्प्रचार व कुचक्र को रोकने हेतु विभिन्न मुद्दों पर मंथन कर उसकी सच्चाई से कार्यकर्ताओं को अवगत कराना है ताकि आम जनता के बीच कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा के झूठे चेहरे को सच्चाई के साथ बेनकाब किया जा सके. लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करनी है, तो इसके लिए गली-मोहल्ले स्तर पर कार्यकर्ताओं की टीम तैयार करने की जरूरत है, जो भाजपा द्वारा फैलाये जानेवाले अफवाहों पर नजर रखे व उससे जनता को सावधान करे. शिविर में नोटबंदी, रोजगार, आर्थिक अपराधियों, राफेल, मंदिर मुद्दे, संवैधानिक संस्थानों, अदालतों, सीबीआइ के अपमान, गंगा सफाई, महंगाई, सीमा पर जवानों के शहीद होने, आतंकवाद में बढ़ोतरी, शहरों के नाम बदलने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गयी.

Next Article

Exit mobile version