रातू : संप्रदायवाद के खात्मे के लिए समाज से एकजुटता की अपील
रातू : दुनिया में बढ़ते फसाद पर अंकुश लगाया जाना चाहिए. मुसलमान कुरान व हदीस की रोशनी में पैगंबर मोहम्मद के बताये रास्ते पर चल कर आपसी बिगाड़ को दूर कर सकते हैं. यह बातें अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के प्रो इश्तियाक जिल्ली ने कही. वे रविवार को मदरसा दारुल उलुम इस्लाम नगर जाड़ी-बानापीड़ी में बिगाड़ व […]
रातू : दुनिया में बढ़ते फसाद पर अंकुश लगाया जाना चाहिए. मुसलमान कुरान व हदीस की रोशनी में पैगंबर मोहम्मद के बताये रास्ते पर चल कर आपसी बिगाड़ को दूर कर सकते हैं. यह बातें अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के प्रो इश्तियाक जिल्ली ने कही. वे रविवार को मदरसा दारुल उलुम इस्लाम नगर जाड़ी-बानापीड़ी में बिगाड़ व इस्लाह विषय पर आयोजित दो दिवसीय सेमिनार के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे. शुरुआत तिलावत-ए-कुरान से की गयी.
सेमिनार में प्रो यासीन मजहर सिद्दीकी ने कहा कि जिस दिन हम इस्लाम के मायने समझ पाने में सफल होंगे, हर बुराई खत्म हो जायेगी. हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने नैतिक मूल्यों में गिरावट पर चिंता जतायी. समाजसेवी लाल धर्मराज नाथ शाहदेव उर्फ पिंकुलाल ने संप्रदायवाद के खात्मे की जोरदार वकालत की.
डॉ शमीम अहमद कासमी ने सामाजिक एकजुटता का आह्वान किया. सेमिनार में सिल्ली के पूर्व विधायक अमित महतो, मौलाना शरीफ हसन मजहरी, मौलाना अबरार अहमद मक्की कासमी, प्रो अहमद सज्जाद, लखनऊ के मौलाना अलाउद्दीन नदवी, मुंबई के मौलाना आरिफ उमरी, मौलाना उमर असलम इसलाही, पृथ्वीनाथ शाहदेव, सीपीआइ (एम) के राज्य कमेटी सदस्य सुभाष मुंडा, कांके के जिप सदस्य अब्दुल हकीम, प्रखंड प्रमुख सुरेश मुंडा ने भी विचार रखे.
स्वागत भाषण मौलाना जियाउल होदा इस्लाही व संचालन मौलाना सैफुल्लाह इस्लाही ने किया. मौके पर भाजपा के राजेंद्र पांडेय, अरविंद पांडेय, मौलाना अब्दुल हकीम, मौलाना साकिर, अंजार शाह, अमीर इस्लाही, मौलाना हबीबुल्लाह नदवी, मौलाना अब्दुल सुभान, बदरू दोजा, आजम अंसारी, वीरेंद्र साहू, अफताब आलम, मो शमीम, महफूल आलम व शमीम बड़ेहार सहित विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों व अन्य समुदाय के बुद्धिजीवी उपस्थित थे.