रांची़ : बच्चों को भूख से बिलखता देख पत्नी की कर दी हत्या
रांची़ : बच्चों को भूख से बिलखता देख एक पिता का आपा तब खो गया,जब वो पत्नी के साथ हड़िया पीकर घर लौटा़ पति ने खाना के बारे में पूछा, तो पत्नी ने कुछ उलटा बोल दिया, जिससे डंडे से उसके सिर पर प्रहार कर दिया़ इसके बाद वह बाहर आकर सो गया़ सुबह जब […]
रांची़ : बच्चों को भूख से बिलखता देख एक पिता का आपा तब खो गया,जब वो पत्नी के साथ हड़िया पीकर घर लौटा़ पति ने खाना के बारे में पूछा, तो पत्नी ने कुछ उलटा बोल दिया, जिससे डंडे से उसके सिर पर प्रहार कर दिया़ इसके बाद वह बाहर आकर सो गया़ सुबह जब पत्नी को देखा तो वह मर चुकी थी़ इस बाबत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विमलेश त्रिपाठी ने बताया कि छोटा नागरा थाना अंतर्गत सलाई के द्रविड़ टोला की सावित्री पूर्ति (40) की हत्या उसके पति जेना पूर्ति ने कर दी़ घटना शुक्रवार शाम की है़ उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम पति पत्नी हड़िया पीकर घर आये़ खाना नहीं बने होने से बच्चे रो रहे थे़
संभवत: इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच बहस हुई होगी़ उसी दौरान जेना ने सावित्री के िसर पर डंडे से वार किया,जिससे उसकी मौत हो गयी़ ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहंुची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया़ पूछताछ और छानबीन के बाद उसे सोमवार को जेल भेज दिया जायेगा़