पत्नी की मौत, पति घायल
ओरमांझी प्रखंड के कुसुमटोली में हाथियों ने किया हमला सिकिदिरी/ओरमांझी : ओरमांझी प्रखंड के कुसुमटोली (जयडीहा) में शनिवार की रात हाथियों के झुंड ने घर में सो रहे तिलकधारी बेदिया व उसकी पत्नी पार्वती देवी को घर से बाहर खींच कर कुचल दिया. हाथियों के हमले में पार्वती देवी (35) की घटनास्थल पर ही मौत […]
ओरमांझी प्रखंड के कुसुमटोली में हाथियों ने किया हमला
सिकिदिरी/ओरमांझी : ओरमांझी प्रखंड के कुसुमटोली (जयडीहा) में शनिवार की रात हाथियों के झुंड ने घर में सो रहे तिलकधारी बेदिया व उसकी पत्नी पार्वती देवी को घर से बाहर खींच कर कुचल दिया. हाथियों के हमले में पार्वती देवी (35) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि घायल होने के बावजूद तिलकधारी किसी तरह भागने में सफल रहे. गंभीरावस्था में उन्हें रिम्स में भरती कराया गया है.
सिकिदिरी पुलिस ने पार्वती देवी के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. इधर, सूचना मिलने पर पहुंची वन क्षेत्र पदाधिकारी गायत्री देवी ने 50 हजार रुपये का मुआवजा तथा घायल तिलकधारी के इलाज के लिए 15 हजार रुपया दिया. साथ ही मुआवजे की शेष राशि कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद देने की घोषणा की. भाजपा नेता आदित्य प्रसाद साहू ने पीड़ित परिवार को तीन हजार रुपये दिये. साथ ही ब्रह्मभोज का सारा खर्च उठाने की बात कही.