रांची : तीन घरों में चोरी करनेवाले चार चोरों को भेजा गया जेल

रांची : छठ पूजा के दौरान जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में स्पेशल ब्रांच के जमादार सहित तीन लोगों के घरों में चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार चार बदमाशों को जगन्नाथपुर पुलिस ने रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. जिन आरोपियों को जेल भेजा गया है उनमें चांदनी चौक निवासी राजा राम चौहान, पटेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2018 9:17 AM
रांची : छठ पूजा के दौरान जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में स्पेशल ब्रांच के जमादार सहित तीन लोगों के घरों में चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार चार बदमाशों को जगन्नाथपुर पुलिस ने रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. जिन आरोपियों को जेल भेजा गया है उनमें चांदनी चौक निवासी राजा राम चौहान, पटेल नगर निवासी राजन उर्फ हैप्पी, चांदनी चौक खटाल निवासी उपेंद्र यादव और अपर हटिया निवासी रोशन पासवान शामिल हैं.
पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी की घटना में ताला तोड़ने के लिए प्रयुक्त लोहे का रॉड, कटर, जेवरात और एक टीवी बरामद किया है.
चारों ने पूछताछ में तीनों घरों में चोरी करने की बात कही है. इसके साथ ही जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित डॉन बोस्को नगर में चोरी की एक अन्य घटना व एक बुजुर्ग दंपती के घर लूटपाट करने की बात कही है. चारों ने यह भी बताया कि चोरी के पैसे को माैज-मस्ती में खर्च कर चुके हैं.
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने छठ के दौरान चोरी की योजना बनायी थी. इसलिए पहले वैसे घरों की रेकी की, जिसमें छठ पर्व के दौरान कोई नहीं था. इसके बाद घटना को अंजाम दिया. मामले में आरोपियों के बारे में जानकारी एकत्र कर कार्रवाई करने का जिम्मा जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अनूप कर्मकार को सौंपा गया था. इसके लिये वह लगातार छापेमारी कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version