रांची : मारवाड़ी कॉलेज के छात्र ने लॉज में की आत्महत्या

रांची : बुढ़मू के ठाकुरगांव निवासी अरुण प्रसाद केसरी के पुत्र सत्यम कुमार केसरी (19) ने शनिवार की रात रातू रोड स्थित आकाशवाणी लॉज में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. सत्यम मारवाड़ी कॉलेज में बीएससी पार्ट टू का छात्र था. सुखदेवनगर थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2018 9:18 AM
रांची : बुढ़मू के ठाकुरगांव निवासी अरुण प्रसाद केसरी के पुत्र सत्यम कुमार केसरी (19) ने शनिवार की रात रातू रोड स्थित आकाशवाणी लॉज में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. सत्यम मारवाड़ी कॉलेज में बीएससी पार्ट टू का छात्र था. सुखदेवनगर थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.
पुलिस को घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन उसके दाेस्तों के अनुसार किसी लड़की के कारण सत्यम ने आत्महत्या की है़ सत्यम आकाशवाणी लॉज में अमन कुमार और नेयाज अंसारी के साथ रहता था. तीनों सर्कुलर रोड स्थित न्यूक्लियस मॉल में काम करते थे. परिजनों के अनुसार रात में करीब आठ बजे सत्यम ने किसी लड़की से फोन पर बात की थी.
इसके बाद लॉज के रूम नंबर 305 में पंखे में गमछा बांध कर आत्महत्या कर ली. दूसरी तरफ, लड़की ने नेयाज को फोन करके बताया था कि सत्यम आत्महत्या करने की बात कह रहा था, उसको बचा लो. इसके बाद नेयाज काम छोड़कर मॉल से लॉज पहुंचा और खिड़की से झांका, तो देखा कि सत्यम ने आत्महत्या कर ली है. इसके बाद नेयाज ने इसकी सूचना सत्यम के परिजनों व स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस को दी. रविवार की शाम ठाकुरगांव मुक्तिधाम में सत्यम का अंतिम संस्कार किया गया.

Next Article

Exit mobile version