रांची : हरमू में पार्क और तालाब की जमीन पर निर्माण का विरोध

रांची : हरमू हाउसिंग काॅलाेनी में निर्माणाधीन भगत सिंह पार्क पर रविवार को ठेकेदार पाेकलेन आैर अन्य सामग्री लेकर पहुंच गये. उनलाेगाें ने बताया कि आवास बाेर्ड से उन्हें ठेका मिला है आैर इस जमीन पर निर्माण कार्य करना है. इस पर माेहल्ले के लाेग तत्काल वहां जमा हाे गये आैर इसका विराेध किया. स्थानीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2018 9:19 AM
रांची : हरमू हाउसिंग काॅलाेनी में निर्माणाधीन भगत सिंह पार्क पर रविवार को ठेकेदार पाेकलेन आैर अन्य सामग्री लेकर पहुंच गये. उनलाेगाें ने बताया कि आवास बाेर्ड से उन्हें ठेका मिला है आैर इस जमीन पर निर्माण कार्य करना है. इस पर माेहल्ले के लाेग तत्काल वहां जमा हाे गये आैर इसका विराेध किया.
स्थानीय लाेगाें का कहना था कि नक्शे में दिखाये गये आेपेन स्पेश पर आवास बाेर्ड निर्माण कार्य कर रहा है. यह काॅलाेनी के अंदर की जगह है, जहां बच्चे खेलते हैं. यही नहीं, एलआइजी काॅलाेनी में एक पुराने तालाब काे भी आवास बाेर्ड ने ठेकेदार काे निर्माण कार्य के लिए दे दिया है. एक आेर सरकार पूरे राज्य में तालाब खुदवा रही है आैर पार्क बनवा रही है, दूसरी आेर तालाब पर निर्माण किया जा रहा है. पार्क पर भी इमारत खड़ी की जा रही है. इसका विराेध किया जायेगा.
नगर विकास मंत्री से मिलेंगे कॉलोनी के लोग : काॅलाेनी के लोगों ने कहा कि वे इस सिलसिले में नगर विकास सह आवास मंत्री सीपी सिंह से मिलेंगे आैर उनसे आवास बाेर्ड की इस याेजना काे रद्द करने की मांग करेंगे.

Next Article

Exit mobile version