झारखंड के ये नौ जिले पूरी तरह से सूखाग्रस्त

सरकार द्वारा सूखाग्रस्त घोषित 129 प्रखंडों में से 93 गंभीर रूप से प्रभावित रांची : सरकार द्वारा घोषित सूखाग्रस्त 18 जिलों में से नौ जिले पूरी तरह सूखे से प्रभावित हैं. इन जिलों में गढ़वा, पलामू, कोडरमा, बोकारो, दुमका, देवघर, जामताड़ा, गोड्डा और साहेबगंज शामिल हैं. सरकार द्वारा सूखाग्रस्त घोषित 129 प्रखंडों में से 93 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2018 6:39 AM
सरकार द्वारा सूखाग्रस्त घोषित 129 प्रखंडों में से 93 गंभीर रूप से प्रभावित
रांची : सरकार द्वारा घोषित सूखाग्रस्त 18 जिलों में से नौ जिले पूरी तरह सूखे से प्रभावित हैं. इन जिलों में गढ़वा, पलामू, कोडरमा, बोकारो, दुमका, देवघर, जामताड़ा, गोड्डा और साहेबगंज शामिल हैं. सरकार द्वारा सूखाग्रस्त घोषित 129 प्रखंडों में से 93 गंभीर रूप से प्रभावित हैं.
शेष 36 प्रखंडों में सूखे का सामान्य प्रभाव है. मंगलवार को होनेवाली कैबिनेट की बैठक में आपदा प्रबंधन द्वारा की गयी सुखाड़ की घोषणा पर सहमति दी जायेगी. विभाग ने कैबिनेट अनुमोदन की प्रत्याशा में सुखाड़ की घोषणा की. राज्य के चार जिले के एक-एक प्रखंड को सूखाग्रस्त घोषित किया गया है.
इस सूची में खूंटी जिले का कर्रा, लातेहार का गारू, रामगढ़ का गोला और धनबाद का टुंडी प्रखंड शामिल है. इन चारों प्रखंडों पर सूखे का गंभीर प्रभाव है. रांची जिले के सूखाग्रस्त तीन प्रखंडों (इटकी, अनगड़ा, तमाड़) मेें सूखे का सामान्य प्रभाव है.
लोहरदगा के भंडरा प्रखंड पर सूखे का सामान्य प्रभाव है, जबकि किस्को प्रखंड पर इसका गंभीर प्रभाव है. गढ़वा जिले के 20 में से पांच प्रखंडों (गढ़वा, बिशुनपुर, रंका, रमकंडा व भंडरिया) पर सूखे का गंभीर प्रभाव है. शेष 15 प्रखंडों (डंडई, मेराल, नगरऊंटारी, रमना, भवनाथपुर, केतार, चिनिया, मझिआंव, बरडीहा, कांडी, धुरकी, सगमा, बरघर) पर सूखे का प्रभाव सामान्य है.
चतरा जिले के छह प्रखंडों (चतरा, लावालौंग, पत्थलगढ़ा, हंटरगंज, इटखोरी व मयूूरहंड) पर सूखे का गंभीर प्रभाव है, जबकि तीन प्रखंडों ( कान्हाचट्टी, प्रतापपुर व कुंदा) पर सूखे का सामान्य प्रभाव है. कोडरमा जिले के सभी छह प्रखंडों पर सूखे का गंभीर प्रभाव है. बोकारो जिले के सभी नौ प्रखंड सुखाड़ से गंभीर रूप से प्रभावित हैं. देवघर जिले के सभी 10 प्रखंडों सूखे से प्रभावित हैं.
जामताड़ा जिले के सभी छह प्रखंड, गोड्डा के सभी नौ प्रखंड सूखे से गंभीर रूप से प्रभावित हैं. दुमका जिले का जरमुंडा और मसलिया प्रखंड सूखे से गंभीर रूप से प्रभावित हैं. जिले के शेष आठ प्रखंड सूखे से सामान्य रूप से प्रभावित हैं. पाकुड़ जिले के छह प्रखंडों में से पांच (पाकुड़, हिरणपुर, अमरापाड़ा, महेशपुर, पकुड़िया) सूखे से गंभीर रूप से प्रभावित हैं.
पूरी तरह सूखे से प्रभावित जिले : पलामू, गढ़वा, बोकारो कोडरमा, दुमका, देवघर, जामताड़ा, गोड्डा व साहेबगंज
सूखाग्रस्त प्रखंडों का ब्योरा
जिला गंभीर सामान्य कुल
रांची 00 03 03
खूंटी 01 00 01
लोहरदगा 01 01 02
गढ़वा 05 15 20
पलामू 21 00 21
लातेहार 01 00 01
रामगढ़ 01 00 01
चतरा 06 03 09
कोडरमा 06 00 06
जिला गंभीर सामान्य कुल
गिरिडीह 06 00 06
धनबाद 01 00 01
बोकारो 09 00 09
दुमका 02 08 10
देवघर 06 00 06
जामताड़ा 06 00 06
गोड्डा 09 00 09
साहेबगंज 03 06 09
पाकुड़ 05 00 05
129 प्रखंडों को सूखाग्रस्त घोषित करने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा : मुख्यमंत्री
इधर, मेदिनीनगर में सोमवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कृषि समागम में कहा कि राज्य सरकार ने झारखंड के 129 प्रखंडों को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने का प्रस्ताव केंद्र को भेज दिया है. इसमें पलामू और गढ़वा संपूर्ण क्षेत्र है. सुखाड़ से किसानों को राहत मिले. इसके लिए रबी फसल पर 90 प्रतिशत अनुदान मिल रहा है. साथ ही बीमा भी नि:शुल्क कराया जा रहा है. गांव और किसानों को समृद्धशाली बनाने के लिए सरकार काम कर रही है.

Next Article

Exit mobile version