रांची : मनी लाउंड्रिंग के आरोपी मुकेश पोद्दार सहित चार भगोड़ा घोषित
रांची : तीन करोड़ रुपये के मनी लाउंड्रिंग के चार आरोपियों को अदालत ने भगोड़ा घोषित कर दिया है. इसमें मुकेश कुमार पोद्दार, राकेश कुमार पोद्दार, हेमंत कुमार सिंह और गोरखनाथ भगत शामिल हैं. इन आरोपियों ने 16 महीने के अंदर पैसा चौगुना करने का लालच देकर लोगों से ठगी की थी. प्रवर्तन निदेशालय (इडी) […]
रांची : तीन करोड़ रुपये के मनी लाउंड्रिंग के चार आरोपियों को अदालत ने भगोड़ा घोषित कर दिया है. इसमें मुकेश कुमार पोद्दार, राकेश कुमार पोद्दार, हेमंत कुमार सिंह और गोरखनाथ भगत शामिल हैं. इन आरोपियों ने 16 महीने के अंदर पैसा चौगुना करने का लालच देकर लोगों से ठगी की थी. प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने इन भगोड़ा आरोपियों के बैंक खातों में जमा तीन करोड़ रुपये जब्त कर लिया है.
इडी ने जांच में पाया था कि आरोपियों ने मेसर्स एमएसएस एंड हेल्थ केयर आयुर्वेदिक ट्रस्ट के माध्यम से लोगों को ठगा था. गरीबों को ठगने के लिए 16 महीने में जमा धन चौगुना करने का लालच दिया. तीन हजार रुपये जमा लेकर लोगों को ट्रस्ट का सदस्य बनाया. सदस्य के रूप में तीन हजार रुपये जमा करनेवालों को 2300 रुपये का चार पोस्ट डेटेड चेक और आयुर्वेदिक दवा के नाम पर 700 रुपये मूल्य का चार कूपन दिया.
16 महीने के बाद कुछ लोगों को चार गुना पैसा वापस किया गया. इससे गरीब लोगों के बीच ट्रस्ट की साख बढ़ी और सदस्य बननेवालों की संख्या बढ़ गयी. इसके बाद ट्रस्ट का कार्यालय बंद हो गया और उससे जुड़े लोग फरार हो गये. गोरखनाथ भगत इस ट्रस्ट के चेयरमैन, राकेश कुमार पोद्दार उपाध्यक्ष हैं. हेमंत कुमार सिन्हा ट्रस्ट के सचिव, संजय कुमार संयुक्त सचिव और मुकेश कुमार पोद्दार ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष हैं. इडी द्वारा मनी लाउंड्रिंग के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू करने के वक्त से संजय कुमार को छोड़ कर बाकी अभियुक्त अपने अपने ठिकानों से गायब पाये गये.
इसके बाद अदालत ने गायब रहनेवाले चार अभियुक्तों को भगोड़ा घोषित कर दिया. भगोड़ा घोषित गोरखनाथ भगत का पता मकान नंबर 474- शिव मंदिर जगन्नाथपुर, धुर्वा रांची दर्ज है. भगोड़ा घोषित राकेश पोद्दार और महेश पोद्दार का पता जनता फ्लैट हरमू हाउसिंग कॉलोनी रांची दर्ज है. हेमंत कुमार का पता बी-852, सेक्टर-टू, धुर्वा रांची दर्ज है.