रांची विवि में छात्र संघ चुनाव तीन दिसंबर को
रांची : रांची विवि प्रशासन ने छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है. तीन दिसंबर 2018 को विवि के स्नातकोत्तर विभागों, कॉलेजों व संबद्ध संस्थानों में प्रत्यक्ष (डायरेक्ट) छात्र संघ चुनाव होंगे. जबकि विवि स्तर पर अप्रत्यक्ष (इनडायरेक्ट) छात्र संघ चुनाव 13 दिसंबर को होंगे. चुनाव की घोषणा होते ही विवि में आचार […]
रांची : रांची विवि प्रशासन ने छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है. तीन दिसंबर 2018 को विवि के स्नातकोत्तर विभागों, कॉलेजों व संबद्ध संस्थानों में प्रत्यक्ष (डायरेक्ट) छात्र संघ चुनाव होंगे. जबकि विवि स्तर पर अप्रत्यक्ष (इनडायरेक्ट) छात्र संघ चुनाव 13 दिसंबर को होंगे.
चुनाव की घोषणा होते ही विवि में आचार संहिता लागू हो गयी है.
विवि द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक स्नातकोत्तर विभागों, कॉलेजों व संस्थानों में तीन दिसंबर को चुनाव के बाद चार दिसंबर को मतगणना व शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जायेगा. जबकि विवि स्तर पर 13 दिसंबर को बहुउद्देश्यीय परीक्षा भवन में चुनाव के बाद 13 दिसंबर को ही शाम चार बजे मतगणना होगी व परिणाम घोषणा के तुरंत बाद शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन शहीद स्मृति भवन में किया जायेगा.
वोटर को अपने साथ संबद्ध रिटर्निंग अॉफिसर द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र प्राप्त करना अनिवार्य होगा. इसी पहचान पत्र के आधार पर वे नामांकन पत्र भर सकेंगे और वोट डाल सकेंगे.
संबंधित कॉलेजों में ही मतगणना और शपथ ग्रहण का आयोजन होगा. जबकि पीजी व संस्थानों के लिए मतगणना और शपथ ग्रहण पीजी भूगर्भशास्त्र में होगा. छात्र संघ चुनाव अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव व उप सचिव के पद के लिए होगा.
विवि स्तर पर चुनाव कार्यक्रम
इलेक्ट्रोल रोल जारी : छह दिसंबर 2018
नामांकन पत्र भरे जायेंगे : सात दिसंबर 2018 (सुबह साढ़े 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक)
नामांकन पत्र की स्क्रूटनी : सात दिसंबर 2018 (अपराह्न तीन बजे)
नामांकन पत्र वापस लेने की तिथि : आठ दिसंबर 2018 (चार बजे तक)
फाइनल प्रत्याशी की सूची जारी : आठ दिसंबर 2018 (पांच बजे)
चुनाव प्रचार की समाप्ति : 11 दिसंबर 2018 (अपराह्न चार बजे तक)
मतदान (बहुउद्देश्यीय परीक्षा भवन) : 13 दिसंबर 2018 (सुबह साढ़े 10 बजे से अपराह्न चार बजे)
मतगणना : 13 दिसंबर 2018 (चार बजे)
शपथ ग्रहण समारोह शहीद स्मृति भवन में : 13 दिसंबर 2018
पीजी/कॉलेज/संस्थान के
चुनाव कार्यक्रम
नामांकन पत्र दाखिल : 26 नवंबर 2018 (सुबह साढ़े 10 बजे से शाम साढ़े चार बजे तक)
नामांकन पत्र स्क्रूटनी पीजी भूगर्भशास्त्र विभाग में : 28 नवंबर (दिन के 11 बजे से दोपहर दो बजे तक)
नामांकन पत्र वापस लेना : 29 नवंबर (साढ़े 10 बजे से दोपहर दो बजे तक)
प्रत्याशियों की सूची जारी : 29 नवंबर 2018 (शाम चार बजे)
चुनाव प्रचार की समाप्ति : एक दिसंबर 2018 (अपराह्न चार बजे)
मतदान (चुनाव) : तीन दिसंबर (सुबह साढ़े 10 बजे से अपराह्न साढ़े चार बजे)
मतगणना व परिणाम की घोषणा व शपथ ग्रहण (पीजी भूगर्भशास्त्र में): चार दिसंबर 2018 (सुबह 10 बजे से)
संपूर्ण सूची जमा : पांच दिसंबर 2018