रातू : आपसी मामले कुरान की रोशनी में निबटायें
रातू : बानापीड़ी में आयोजित दुनिया में बिगाड़ व इस्लाह विषय पर आयोजित दो दिवसीय सेमिनार का समापन सोमवार को हुआ. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ईरान के मौलाना साद्दिक अलहुसैनी ने कहा कि कुरान की रोशनी में आपसी मामले निबटाये जाएं, जिससे लोगों में आपसी मुहब्बत बना रहे. यह नेक […]
रातू : बानापीड़ी में आयोजित दुनिया में बिगाड़ व इस्लाह विषय पर आयोजित दो दिवसीय सेमिनार का समापन सोमवार को हुआ. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ईरान के मौलाना साद्दिक अलहुसैनी ने कहा कि कुरान की रोशनी में आपसी मामले निबटाये जाएं, जिससे लोगों में आपसी मुहब्बत बना रहे.
यह नेक व एक रह कर आपसी विवाद को खत्म करने का बेहतरीन तरीका है. मौलाना तहजीबुल हसन ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम आगे भी जारी रहे. ताकि समाज के लोगों को एक सूत्र में पिरो कर बांधने का काम हो सके.
मौके पर मौलाना शरीफ हसन मजहरी, मौलाना अबरार अहमद मक्की कासमी, मौलाना उमर असलम इस्लाही, मौलाना जियाउल होदा, मौलाना सैफुल्लाह इस्लाही, अब्दुल हकीम, मौलाना साकिर, अंजार शाह, अमीर इस्लाही, मौलाना हबीबुल्लाह नदवी, मौलाना अब्दुल सुभान, बदरू दोजा, आजम अंसारी, अफताब आलम, मो शमीम, महफूज आलम सहित राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों के लोग, उलेमा व अन्य समुदाय के बुद्धिजीवी मौजूद थे.