रांची : जनवरी तक फाइनल होगा रातू एलिवेटेड रोड का टेंडर

रांची : रातू रोड एलिवेटेड रोड का टेंडर जनवरी तक फाइनल हो जायेगा. करीब 212 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया गया है. इसमें कई कंपनियों ने भाग भी लिया है. टेंडर निष्पादन करते अभी और डेढ़ माह लगने की उम्मीद है. अब इस पर भी विचार हो रहा है कि रातू रोड चौक के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2018 9:36 AM
रांची : रातू रोड एलिवेटेड रोड का टेंडर जनवरी तक फाइनल हो जायेगा. करीब 212 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया गया है. इसमें कई कंपनियों ने भाग भी लिया है. टेंडर निष्पादन करते अभी और डेढ़ माह लगने की उम्मीद है. अब इस पर भी विचार हो रहा है कि रातू रोड चौक के पास किस तरह एलिवेटेड रोड व हरमू फ्लाई ओवर का जंक्शन बनेगा.
राज्य सरकार के साथ एनएचएआइ के अफसरों ने बैठक में कहा गया था कि यहां पर फ्लाइओवर व एलिवेटेड रोड का क्राॅसिंग होगा. ऐसे में इसके प्लान में थोड़ा बदलाव हो सकता है. सभी बिंदुअों पर विचार किया जा रहा है. हालांकि, एलिवेटेड रोड का टेंडर पहले ही जारी किया गया था. ऐसे में इसका टेंडर फाइनल करके काम शुरू करा दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version