सुजाता वीणापानी रांची की नयी सीटी एसपी, 16 आईपीएस अधिकारियों का तबादला

रांची : धनबाद एसएसपी मनोज रतन चौथे सहित एसपी रैंक के 16 आईपीएस अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की गयी है. इसके अलावा हजारीबाग रेंज के डीआईजी पंकज कंबोज को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एसीबी में डीआईजी का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. रांची का नया ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को बनाया गया है. इसके साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2018 10:27 PM

रांची : धनबाद एसएसपी मनोज रतन चौथे सहित एसपी रैंक के 16 आईपीएस अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की गयी है. इसके अलावा हजारीबाग रेंज के डीआईजी पंकज कंबोज को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एसीबी में डीआईजी का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. रांची का नया ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को बनाया गया है.

इसके साथ ही रांची की नयी सिटी एसपी सुजाता कुमारी वीणापानी और नया ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर को बनाया गया है. इससे संबंधित आदेश सरकार ने मंगलवार की रात जारी कर दिया है.

आइपीएस का नाम – कहां थे – कहां गये

पंकज कंबोज – डीआइजी हजारीबाग – अतिरिक्त प्रभार डीआइजी एसीबी

क्रांति कुमार – एसपी चाईबासा – एसपी विशेष शाखा

शैलेंद्र कुमार सिन्हा – एसपी विशेष शाखा मुख्यमंत्री की सुरक्षा में – एसपी जामताड़ा

संजय रंजन सिंह – एसपी ट्रैफिक – कमांडेंट जैप जैप दो

मनोज रतन चौथे – एसएसपी धनबाद – एसपी सीआइडी

वाइएस रमेश – एसपी सीआइडी – एसपी दुमका

आलोक – एसपी विशेष शाखा – एसपी खूंटी

अश्विनी कुमार सिन्हा – एसपी खूंटी – एसपी गुमला

चंदन झा – राज्यपाल के परिसहाय – एसपी चाईबासा

जय राय – एसपी जामताड़ा – एसपी सीआइडी

किशोर कौशल – एसपी दुमका – एसपी धनबाद

अंजनी कुमार झा – एसटीएफ एसपी – विशेष शाखा मुख्यमंत्री की सुरक्षा में

अंशुमन कुमार – एसपी गुमला – राज्यपाल के परिसहाय

अमन कुमार – सिटी एसपी रांची – ग्रामीण एसपी धनबाद

सुजाता कुमारी वीणापानी – कमांडेंट जैप- 05 – सिटी एसपी रांची

आशुतोष शेखर – ग्रामीण एसपी धनबाद – ग्रामीण एसपी रांची

अजीत पीटर डुंगडुंग – ग्रामीण एसपी रांची – ट्रैफिक एसपी रांची

Next Article

Exit mobile version