बुढ़मू : बरौदी देवोत्थान मेले में उमड़े क्षेत्र के ग्रामीण

बुढ़मू : प्रखंड के बरौदी व मुरूपीरी में देवोत्थान मेला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन सांसद रामटहल चौधरी व विधायक डॉ जेसी राम ने किया. मेले में आसपास के क्षेत्रों के हजारों की संख्या में लोग पहुंचे. पारंपरिक हथियार, खिलौने, ईख व मिठाई की जोरदार बिक्री हुई. लोगों ने झूले का आनंद उठाया. आयोजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2018 12:44 AM
बुढ़मू : प्रखंड के बरौदी व मुरूपीरी में देवोत्थान मेला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन सांसद रामटहल चौधरी व विधायक डॉ जेसी राम ने किया. मेले में आसपास के क्षेत्रों के हजारों की संख्या में लोग पहुंचे. पारंपरिक हथियार, खिलौने, ईख व मिठाई की जोरदार बिक्री हुई. लोगों ने झूले का आनंद उठाया. आयोजन में कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों का योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version