मेसरा : अपनी संस्कृति संजोये रखें : रामटहल

मेसरा : बूटी स्थित पानी टंकी के समीप देवोत्थान जतरा का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन रवि पाहन व सांसद रामटहल चौधरी ने प्राचीन मंदिर में भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर किया. सांसद ने कहा कि जतरा हमारी संस्कृति की पहचान है. हमें पूर्वजों से मिली संस्कृति को संजोये रखने की जरूरत है. उद्घाटन समारोह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2018 12:44 AM
मेसरा : बूटी स्थित पानी टंकी के समीप देवोत्थान जतरा का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन रवि पाहन व सांसद रामटहल चौधरी ने प्राचीन मंदिर में भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर किया. सांसद ने कहा कि जतरा हमारी संस्कृति की पहचान है. हमें पूर्वजों से मिली संस्कृति को संजोये रखने की जरूरत है.
उद्घाटन समारोह को विधायक डॉ जेसी राम, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष रणधीर चौधरी, आदिवासी कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ बिरसा उरांव, झामुमो जिला संयोजक अंतु तिर्की, भाजपा महानगर अध्यक्ष मनोज मिश्रा व डॉ रुद्रनारायण महतो ने संबोधित किया. जतरा में बेड़ो, गाड़ी गांव, बांधगाड़ी, खिजुरटोला, बड़गाईं सहित आसपास के गांवों के दर्जनों खोड़हा दल शामिल. नृत्य-गीत प्रस्तुत किये. लोगों के मनोरंजन के लिए जतरा में झूले आदि लगाये गये थे. मौके पर विहिप प्रांतीय मंत्री वीरेंद्र साहू, उमेश रॉय, संजय महतो, थाना प्रभारी दयानंद प्रसाद व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version