रांची : आंदोलनरत शिक्षकों को गुंडा कहना अशोभनीय : झाविमो

रांची : झाविमो प्रवक्ता योगेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा पारा शिक्षकों को गुंडा कहना अशोभनीय व निंदनीय है. वास्तव में जो गुंडागर्दी कर रहे हैं, उसे गुंडा कहने की हिम्मत सरकार में नहीं है. लेकिन नौजवान व महिलाएं जो अपने हक-अधिकार को लेेकर आंदोलन कर रहे हैं, उन्हें गुंडा कहा जा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2018 12:44 AM
रांची : झाविमो प्रवक्ता योगेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा पारा शिक्षकों को गुंडा कहना अशोभनीय व निंदनीय है. वास्तव में जो गुंडागर्दी कर रहे हैं, उसे गुंडा कहने की हिम्मत सरकार में नहीं है.
लेकिन नौजवान व महिलाएं जो अपने हक-अधिकार को लेेकर आंदोलन कर रहे हैं, उन्हें गुंडा कहा जा रहा है. सरकार के इशारे पर पुलिस लाठियाें व आंसू गैस से पारा शिक्षकों पर हमला कर दे और निहत्थे पारा शिक्षक अपने बचाव में कुछ करें, तो उन्हें गुंडा करार दिया जा रहा है.
सरकार चाहती है कि पारा शिक्षक लाठियां खाते रहें और सरकार का भाषण सुनते रहें. पारा शिक्षक मामले में मुख्यमंत्री भाजपा व सहयोगी दल के विधायकों-सांसदों से ही रायशुमारी कर ले, उन्हें पता चल जायेगा कि सरकार व पुलिस ने गलत किया या सही. श्री सिंह ने कहा है कि सरकार सत्ता के नशे में चूर है. और हिटलरशाही पर उतर चुकी है. 2019 में जनता इनका सारा घमंड उतार देगी.

Next Article

Exit mobile version