रांची : स्वयंसेवी संस्थाओं ने प्रेजेंटेशन दिया

रांची : आइटीडीए निदेशक एके पांडेय की अध्यक्षता में मंगलवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शामिल स्वयंसेवी संस्थाओं ने प्रेजेंटेशन दिया. बताया गया कि एनजीओ के माध्यम से स्वयंसेवी संस्थाओं को जिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ कर कैसे और सशक्त किया जा सकता है. अब तक 15 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2018 12:46 AM
रांची : आइटीडीए निदेशक एके पांडेय की अध्यक्षता में मंगलवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शामिल स्वयंसेवी संस्थाओं ने प्रेजेंटेशन दिया. बताया गया कि एनजीओ के माध्यम से स्वयंसेवी संस्थाओं को जिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ कर कैसे और सशक्त किया जा सकता है. अब तक 15 एनजीओ ने कार्य करने के लिए आवदेन दिया है.
वहीं, एक संस्था द्वारा प्रेजेंटेशन नहीं दिया गया. समिति ने निर्णय लिया है कि कुल 10 एनजीओ जिसने प्रेजेंटेशन दिया है उनमें से सर्वोच्च संस्थान को कार्य के लिए चुना जायेगा. इस मौके पर एनआरइपी निदेशक श्रीपति गिरी, जिला कल्याण पदाधिकारी विनय कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version