रांची : कम लागत व मेंटेनेंस वाली सुविधा उपलब्ध करायें कंपनियां : सचिव

ग्रामीण इलाकों तक हाइ स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी पहुंचाने पर मंथन रांची : सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने इस क्षेत्र में सेवा देने वाली एजेंसियों के साथ मिल कर ग्रामीण इलाकों तक हाइ स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी पहुंचाने पर मंथन किया है. मंगलवार को होटल बीएनआर में आयोजित एक दिनी कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए आइटी सचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2018 12:48 AM
ग्रामीण इलाकों तक हाइ स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी पहुंचाने पर मंथन
रांची : सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने इस क्षेत्र में सेवा देने वाली एजेंसियों के साथ मिल कर ग्रामीण इलाकों तक हाइ स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी पहुंचाने पर मंथन किया है. मंगलवार को होटल बीएनआर में आयोजित एक दिनी कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए आइटी सचिव विनय कुमार चौबे ने कहा कि गांव में आज भी इंटरनेट की कनेक्टिविटी काफी कम है. इससे राज्य सरकार की कई स्कीमों के संचालन में परेशानी हो रही है. लोगों को इसका फायदा नहीं मिल रहा है. कंपनियों को चाहिए कि एेसी व्यवस्था उपलब्ध करायें, जिससे कम मेंटेंनेंस में काम हो सके.
एेसा समाधान निकालें, जिससे कम खर्च हो. पावर की खपत भी कम हो. इससे लोगों को फायदा मिल सकेगा. आइटी निदेशक उमेश कुमार साह ने बताया कि गांव के स्कूल, हेल्थ सेंटर, आंगनबाड़ी केंद्रों को नेट से जोड़ा जाना है. नेट की स्पीड कम होने से स्कीमों का संचालन ठीक से नहीं हो पाता है. सरकार डिजिटल एजुकेशन, टेली मेडिसिन आदि स्कीमों को प्रभावी ढंग से चलाना चाहती है. इसको कैसे सुदृढ़ किया जाये, यह एक चुनौती है.
इस मौके पर डेनमार्क से आये रामजी प्रसाद ने कहा कि गांव तक नेट सुविधा को बेहतर करने के लिए कनेक्टिविटी के कई साधन उपलब्ध हैं.
इस पर सरकार विचार कर सकती है. इस मौके पर रिलायंस, बीएसएनएल के साथ-साथ कई कंपनियों के अधिकारी मौजूद थे.इस मौके पर कंपनियों ने अपने-अपने उत्पादों का प्रदर्शन भी किया. साथ ही गांव तक बेहतर तकनीकी सुविधा उपलब्ध कराने के उपाय भी बताये.

Next Article

Exit mobile version