रांची : छात्र को शिक्षकों ने पीटा, सीडब्ल्यूसी गंभीर

स्कूल में पटाखा जलाने को लेकर छात्र को शिक्षकों ने पीटा सीडब्ल्यूसी ने प्राचार्या को उपस्थित होने का दिया नोटिस रांची : कैंब्रियन स्कूल, काठीटांड़ रातू की 10वीं कक्षा में पढ़नेवाले छात्र की दादी पन्ना बाला ने शिक्षक पर मारपीट का आरोप लगाया है. उन्होंने इस बाबत चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) को पत्र लिख कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2018 12:49 AM
स्कूल में पटाखा जलाने को लेकर छात्र को शिक्षकों ने पीटा
सीडब्ल्यूसी ने प्राचार्या को उपस्थित होने का दिया नोटिस
रांची : कैंब्रियन स्कूल, काठीटांड़ रातू की 10वीं कक्षा में पढ़नेवाले छात्र की दादी पन्ना बाला ने शिक्षक पर मारपीट का आरोप लगाया है. उन्होंने इस बाबत चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) को पत्र लिख कर शिकायत की है.
पत्र में उन्होंने लिखा है कि पांच नवंबर को 10वीं कक्षा में किसी ने पटाखा फोड़ दिया. विष्णु की मां सोनी सिन्हा स्कूल में रजिस्ट्रेशन फार्म पर हस्ताक्षर करने गयी थी. उस समय 10:30 बज रहा था. वर्ग शिक्षक इंद्रदेव ने उसकी मां से फार्म पर हस्ताक्षर कराये और पूछा कि आप विष्णु की मां है.
लेकिन उन्होंने पटाखा फोड़ने की बात नहीं कही. वहीं, स्कूल के तीन शिक्षक भरत तिवारी, विपिन और उनके साथ एक और शिक्षक ने विष्णु को लाइब्रेरी में अकेले ले जाकर उसके साथ मारपीट की और कहा कि स्वीकार करो कि तुमने ही पटाखा फोड़ा है. जब विष्णु कुमार ने इनकार किया, तो शिक्षक भरत तिवारी उसे मारने लगे और गला पकड़ कर दबाने लगे, जिससे विष्णु की आंख लाल हो गयी.
शिक्षक विपिन ने भी उससे पूछताछ की और कहा कि पटाखा तुमने ही फोड़ा है, अगर नहीं कहोगे तो तुम्हारा कैरियर बरबाद कर देंगे. छुट्टी होने के 20 मिनट पहले उसे बाहर जाने के लिए कहा. इसके बाद विष्णु प्राचार्या से मिलने गया, तो तीनों शिक्षक वहां पहुंच गये और उन्होंने कहा कि इसी लड़के ने पटाखा जलाया है. यह सुनते ही प्राचार्या ने उसे ऑफिस से बाहर कर दिया.
प्राचार्या का पक्ष जानने के बाद होगी कार्रवाई
सीडब्ल्यूसी ने मामले को गंभीरता से लिया है. आयोग ने 24 नवंबर को स्कूल की प्राचार्या को सशरीर उपस्थित होने के लिए कहा है. सीडब्ल्यूसी के अनुसार प्राचार्या का पक्ष जानने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version