रांची : सड़क पर बह रहा सेप्टिक टैंक का गंदा पानी
रांची : सेवा सदन जानेवाले रास्ते में क्राफ्ट हाउस के समीप सड़क पर ही सेप्टिक टैंक का गंदा पानी बह रहा है. इससे उठनेवाली बदबू के कारण लोगों को नाक पर रूमाल डालकर यहां से गुजरना पड़ रहा है. गंदा पानी के सड़क पर बहाये जाने के संबंध में स्थानीय लोगों ने नगर निगम में […]
रांची : सेवा सदन जानेवाले रास्ते में क्राफ्ट हाउस के समीप सड़क पर ही सेप्टिक टैंक का गंदा पानी बह रहा है. इससे उठनेवाली बदबू के कारण लोगों को नाक पर रूमाल डालकर यहां से गुजरना पड़ रहा है. गंदा पानी के सड़क पर बहाये जाने के संबंध में स्थानीय लोगों ने नगर निगम में शिकायत भी दर्ज करायी है. लेकिन, नगर निगम ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है.